Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Polytechnic JEECUP 2021: upjee Online Counselling from today passed candidates less than available seats

UP Polytechnic JEECUP 2021 : ऑनलाइन कांउसलिंग आज से, सीटों के बराबर भी अभ्यर्थी नहीं

उत्तर प्रदेश की पॉलीटेक्निक के विविध पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2021 ऑनलाइन करायी गई। जिसके परिणाम में सीटों के बराबर भी...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता , लखनऊTue, 14 Sep 2021 08:08 AM
share Share

उत्तर प्रदेश की पॉलीटेक्निक के विविध पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2021 ऑनलाइन करायी गई। जिसके परिणाम में सीटों के बराबर भी अभ्यर्थी नहीं मिल सके। परीक्षा में सीटों के सापेक्ष 41 हजार अभ्यर्थी कम बैठे थे। सोमवार को परिणाम जारी किया गया। जिसमें 93.11 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सिर्फ सात फीसदी अभ्यर्थी ही ऐसे थे जो प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए। एक लाख 74 हजार 770 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 सितम्बर से शुरू होगी। 

प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर 54 हजार सीट का खाली रहना तय है। इसके बाद मनपसंद ट्रेड नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेंगे इसीलिए भी रिक्त सीटों की संख्या बढ़ सकती है। सत्र 2020-21 में पॉलीटेक्निक की एक लाख से ज्यादा सीट खाली रह गई थीं। 

ग्रुप ए: लखनऊ की टॉपर खुशी
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में लखनऊ की खुशी वर्मा ग्रुप में लखनऊ की टॉपर बनी हैं। खुशी को ओवरऑल रैंक 42 मिली है। परीक्षा में खुशी को 363.06 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर प्रियांश यादव रहे। प्रियांश की ओवल ऑल रैंक 72 है। प्रियांश का स्कोर 357.94 रहा।  इसके साथ ही लखनऊ में ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर परी साहू रहीं। परी को ओवरऑल रैंक 156 मिली है। परी का प्रवेश परीक्षा में स्कोर 347.71 है। ग्रुप वाइस फीमेल रैंक के-7 ग्रुप में लखनऊ की जरीन और के-5 ग्रुप में लखनऊ की रूपल टॉपर बनी हैं। 

एक लाख से अधिक ने छोड़ी थी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 31 अगस्त से चार सितम्बर तक हुई पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कुल 302066 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन इनमें से 114426 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा में  187640 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। वहीं लखनऊ में कुल 45852 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 58 फीसदी  यानी 26810 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लगभग 42 फीसदी 19042 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा से किनारा कर लिया था। 

ऑनलाइन कांउसलिंग आज से
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 14 सितम्बर से शुरू हो रही है। पहले से आठवें चरण तक पूरी काउंसलिंग ऑनलाइन करायी जाएगी। संयुक्त प्रवेश परिक्षा परिषद निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थी अपने जनपद से ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा पर एक नजर
प्रवेश परीक्षा- 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक
परीक्षा माध्यम- ऑनलाइन
परीक्षा केन्द्र - 133
पंजीकृत अभ्यर्थी- 302066
परीक्षा शामिल अभ्यर्थी-187640
अनुपस्थित अभ्यर्थी- 114426
उत्तीर्ण अभ्यर्थी- 174770
फेल अभ्यर्थी- 12, 870
पॉलीटेक्निक में सीटों की संख्या- 228527
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें