UP Polytechnic JEECUP 2021 : पहले दिन 34.47 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी पॉलीटेक्निक परीक्षा
UP Polytechnic JEECUP 2021 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक ग्रुप ए की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा मंगलवार को हुई। पहले दिन प्रदेश में 34.47 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा छोड़ी। लखनऊ...
UP Polytechnic JEECUP 2021 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक ग्रुप ए की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा मंगलवार को हुई। पहले दिन प्रदेश में 34.47 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा छोड़ी।
लखनऊ में 61.08 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि चार सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के 41 जिलों में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं लखनऊ में 23 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही हैं। ढ़ाई घंटे की यह परीक्षा तीन पाली में हो रही है।
मंगलवार को ग्रुप ए की परीक्षा में पंजीकृत कुल 67307 परीक्षार्थियों में से 43436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं लखनऊ में पंजीकृत 13659 में से 8444 परीक्षार्थी शामिल हुए। ग्रुप ए की परीक्षा 2 सितंबर तक चलेगी। पहले दिन परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।