UP Polytechnic JEECUP 2020 Admit Card , Exam dates : यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथियां व एडमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link
UP Polytechnic JEECUP 2020 Admit Card Exam dates : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2020 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। साथ ही कई ऑफलाइन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड jeecup.nic.in...
UP Polytechnic JEECUP 2020 Admit Card Exam dates : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2020 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। साथ ही कई ऑफलाइन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड jeecup.nic.in पर जारी भी कर दिए गए हैं। ग्रुप A की परीक्षा 12 सितम्बर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। ग्रुप E1 / E2 की परीक्षा 12 सितम्बर 2020 को दोपहर 02.30 से 05.30 बजे तक होगी। ग्रुप -B, C, D, F, G, H, I की परीक्षा 15 सितम्बर, 2020 को सुबह 09.00 से 12.00 बजे तक ऑनलाइन मोड से होगी। जबकि ग्रुप -K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8 की परीक्षा 15 सितम्बर, 2020 को दोपहर अपराह्न 02.30 से 05.30 बजे तक ऑनलाइन मोड से होगी।
यूपी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीजेईई पी ) 2020 की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर ग्रुप ए, ई1-ई2 (फार्मेसी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये रहे लिंक
जो परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से होंगी, उनके एडमिट कार्ड 7 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
ऑनलाइन एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए लिए हेल्पलाइन -
ईमेल : upjee2020@gmail.com
नंबर - 7204459196 , 7204459208
ऑफलाइन एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए लिए हेल्पलाइन -
ईमेल : jeecuphelp@gmail.com
टोल फ्री नंबर - 1800 180 6589,
लैंडलाइन - 0522-2630667, 2630106, 2636589
हेल्पडेस्क सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच कार्यरत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।