Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Polytechnic Exam : Engineering and Pharmacy Students in uttar pradesh Polytechnic pass without exam

UP Polytechnic : यूपी पॉलीटेक्निक में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के छात्र बिना परीक्षा पास

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों को पास कर दिया गया है जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी। यह कारनामा प्राविधिक शिक्षा परिषद के...

Pankaj Vijay जावेद मुस्तफा, लखनऊTue, 21 Sep 2021 07:45 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों को पास कर दिया गया है जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी। यह कारनामा प्राविधिक शिक्षा परिषद के पोर्टल यू-राइज पर किया गया है। इंजीनियरिंग और फार्मेसी के अन्तिम सेमेस्टर और अन्तिम वर्ष की परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले कई अभ्यर्थी को अच्छे अंक देकर उत्तीर्ण कर दिया गया।

यह मामला तब उजागर हुआ जब परीक्षा में सम्मिलित न होने वाले छात्रों की पुन: परीक्षा कराने के लिए कई संस्थान आवेदन करने पहुंचे। यू-राइज ने यह कारनामा अपने सौ फीसदी परीक्षा परिणाम प्रतिशत के लिए किया है। पढ़-लिखकर परीक्षा देने वाले छात्र और बिना परीक्षा दिए पास हुए छात्रों के बीच इसने अंतर को ही मिटा दिया है। ऐसे में पॉलीटेक्निक से निकलने वाले छात्रों का क्या भविष्य होगा यह सवाल खड़ा हो गया है?

प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन परीक्षाओं का परिणाम16 सितम्बर को जारी किया गया था। जारी परिणाम में बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी थे जिनकी परीक्षा छूट गई थी लेकिन इन छात्र-छात्राओं को भी उत्तीर्ण कर दिया।

- 16 सितंबर को जारी किया था ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम

नकल में चिन्हित छात्र भी उत्तीर्ण कर दिए
यू-राइज ने परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग में यूएफएम में चिन्हित पांच से हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को भी उत्तीर्ण कर दिया है। छात्रों में एक भी ऐसा नहीं मिला जिस को प्रॉक्टर साबित कर पाए हों कि वह नकल कर रहा था। ऐसे में सैकड़ों प्रॉक्टर द्वारा नकल के लिए छात्रों को चिन्हित करने पर भी सवाल उठता है।

सुनील कुमार सोनकर (सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद) ने कहा कि जो छात्र अनुपस्थित थे उनको उत्तीर्ण करने का फैसला परीक्षा समिति का है। रही बात दूसरे छात्रों के उत्तीर्ण होने की तो यूएफएम के छात्रों का गहन परीक्षण के बाद ही उनको उत्तीर्ण किया गया है।

सैकड़ों छात्रों की परीक्षा छूटी
फार्मेसी की परीक्षाओं के दूसरे दिन सैकड़ों छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। छात्रों ने यूजर आईडी से परीक्षा देना चाहा तो लिंक नहीं हो सके। छात्रों ने स्क्रीन शॉट अधिकारियों को भेजा। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया।

21-22 को जमा करें फीस
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में जो छात्र अभिलेख का वैरिफिकेशन करा चुके हैं और फीस नहीं जमा कर पाए हैं को एक और मौका दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि परिषद ने 21 व 22 सितम्बर को फीस जमा करने का अवसर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें