यूपी पॉलीटेक्निक एग्जाम 2022: कोरोना की वजह से विषम सेमेस्टर परीक्षा स्थगित
UP Polytechnic Exam 2022 : राजकीय, अनुदानित और प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में 20 जनवरी प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और...
UP Polytechnic Exam 2022 : राजकीय, अनुदानित और प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में 20 जनवरी प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और विधान सभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने की वजह से परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं था। इसके बाद परिषद की परीक्षा समिति ने ने रविवार को बैठक कर विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने कहा कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर इसे 15 मार्च से प्रस्तावित किया गया है। तब तक हालात सामान्य हो जाएंगे और विधान सभा चुनाव भी पूरे हो जाएंगे। वहीं सम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं 22 जनवरी से ऑनलाइन मोड पर संचालित की जाएंगी।
-छात्रों के अभियान ने बनाया दबाव
कोरोना संक्रमण के बीच 20 जनवरी से ऑफलाइन परीक्षाओं का पॉलीटेक्निक छात्रों ने सोशल साइट पर विरोध कर दिया था। कई छात्रों ने अधिकारियों को टैग करते हुए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी अपडेट की थी। बीते एक सप्ताह में अलग-अलग जनपदों से दो दर्जन से अधिक पॉलीटेक्निक छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आयी थी। परीक्षाए स्थगित कराने केलिए लगातार हो रहे अभियान ने प्राविधिक शिक्षा परिषद पर दबाव बढ़ता जा रहा था। इसके बाद शासन ने भी 23 जनवरी तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के आदेश दे दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।