यूपी पालीटेक्निक परीक्षा 2022 : सम सेमेस्टर का शैक्षिक कैलेंडर जारी, 24 जून से होंगी प्रैक्टिकल की परीक्षाएं
पॉलीटेक्निक में सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा के संचालन के संबंध में प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। मई के आखिरी...
पॉलीटेक्निक में सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा के संचालन के संबंध में प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। मई के आखिरी सप्ताह में परीक्षाएं शुरू होंगी जबकि 24 जून से प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी। वेबसाइट पर शैक्षिक कैलेंडर अपलोड कर दिया गया है। शैक्षित कैलेंडर के सम्बंध में फैसला रविवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया था। परिषद सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 90 प्रभावी शैक्षणिक दिन होने का प्रावधान है।
पॉलीटेक्निक नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर
सम सेमेस्टर के पठन-पाठन - 22 जनवरी से 27 मई 2022 तक
परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की तिथि - एक से 15 अप्रैल 2022 तक
ऑनलाइन प्रवेश पत्र होंगे जारी - पांच से 10 मई 2022 तक
सम सेमेस्टर लिखित परीक्षा की तिथि - 28 मई से 23 जून 2022 तक
प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि - 24 जून से पांच जुलाई 2022 तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।