UP Polytechnic : यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के डेढ़ माह बाद भी नहीं शुरू हो सकी फार्मेसी की काउंसलिंग
यूपी पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा को डेढ़ माह का वक्त गुजर चुका है। परीक्षा परिणाम समय पर आया और अधिकांश ब्रांच की काउंसलिंग भी हो गई लेकिन फार्मेसी की काउंसलिंग अभी तक नहीं शुरू हो सकी ह
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा को डेढ़ माह का वक्त गुजर चुका है। परीक्षा परिणाम समय पर आया और अधिकांश ब्रांच की काउंसलिंग भी हो गई लेकिन फार्मेसी की काउंसलिंग अभी तक नहीं शुरू हो सकी है। जिस कारण प्रदेश भर के एक लाख 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी प्रवेश को लेकर परेशान हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2024-25 में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 जून से 18 जून तक प्रवेश परीक्षा हुई थी। जिसका परिणाम 27 जून को जारी कर दिया गया था और उसके बाद फार्मेसी को छोड़कर इंजीनियरिंग समेत अन्य ब्रांच की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अब तक काउंसलिंग के तीन चरणों का सीट आवंटन भी जारी हो चुका है लेकिन अगस्त महीने का पहला सप्ताह गुजरने के बाद भी फार्मेसी के छात्र काउंसलिंग शुरू नहीं होने से परेशान है क्योंकि इससे उन छात्रों को प्रवेश और सही समय से सेशन शुरू होने की चिंता बढ़ गई है।
प्रवेश परीक्षा में सभी ब्रांच में चार लाख 12 हजार 759 पंजीकृत थे। जिसमें से तीन लाख चार हजार 382 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह पाए गए थे। इसमें से एक लाख 12 हजार 709 छात्र-छात्राएं फार्मेसी के पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत थे और एक लाख 12 हजार 666 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह पाए गए थे।
एनओसी मिलने के बाद शुरू होगी काउंसलिंग
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश संजीव कुमार सिंह ने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से एनओसी नहीं मिलने के कारण फार्मेसी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। काउंलिंग की तैयारी पूरी है एनओसी मिलते ही काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। पीसीआई की ओर से हर साल संस्थानों को एनओसी दी जाती है। जिसके बाद ही प्रवेश लेने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।