Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Polytechnic admission: JEECUP upjee Counselling other state students four times rise

UP Polytechnic : इंजीनियरिंग और फार्मेसी में दूसरे राज्यों के छात्र चार गुना बढ़े

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक में पढ़ने के लिए यूपी के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राओं में क्रेज बढ़ा है। सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग, फॉमेर्सी में प्रवेश लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ।

Pankaj Vijay कार्यालय संवादददाता, लखनऊTue, 22 Aug 2023 08:36 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक में पढ़ने के लिए यूपी के अलावा दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राओं में क्रेज बढ़ा है। सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग, फॉमेर्सी में प्रवेश लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। ये इजाफा तीन गुना तक है। वर्तमान में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद नए सत्र में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर चुका है। पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से आवेदन करने वालों की संख्या में तीन हजार के आसपास रहती थी, लेकिन सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में लगभग चार गुना बढोत्तरी दर्ज की गई है। इस सत्र में प्रवेश के लिए 11474 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो पिछले तीन वर्षों की तुलना काफी ज्यादा है।

पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के अलावा कुल 77 कोर्स डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के शामिल हैं। इसके अलावा लेटरल इंट्री में भी पॉलिटेक्निक में प्रवेश होता है। इसमें तकरीबन 27 कोर्स शामिल हैं। इन सभी कोर्स में प्रवेश के लिए इस बार 11,474 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं। हालांकि बाहरी राज्यों से आवेदन करने वाले छात्रों की सबसे ज्यादा रूचि इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रम में दिखी।

यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों पर एक नजर
- कुल संस्थान 1,270
- राजकीय संस्थान - 166
- निजी इंजीनियरिंग संस्थान 247
- निजी फॉर्मेसी संस्थान 849
- पीपीपी मॉडल पर संचालित किए जा रहे पॉलीटेक्निक संस्थान 03
- अन्य विभागों से संचालित पॉलीटेक्निक संस्थान 05

ओपन काउंसिलिंग से प्रवेश
विदेशी और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को प्रवेश से लेकर डिप्लोमा करने तक कोई विशेषाधिकार नहीं दिए जाते हैं। आरक्षण का भी लाभ नहीं मिलता है। किसी भी संवर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन काउंसलिंग के माध्यम से ही मेरिट आधार पर प्रवेश मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें