UP Polytechnic : साइबर सुरक्षा, आईओटी समेत 4 कोर्स शुरू होंगे, JEECUP Counselling से मिलेगा एडमिशन
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2022-23 में ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग व साइबर सुरक्षा के चार नये पाठ्यक्रम शुरू किये हैं।
अब यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेजों के छात्र साइबर सुरक्षा, ड्रोन तकनीक, डाटा सांइस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की पढ़ाई करेंगे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2022-23 में ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग व साइबर सुरक्षा के चार नये पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलीटेक्निक काउंसलिंग ( UP Polytechnic JEECUP Counselling ) से मिलेगा।
सरकार ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इन पाठ्यक्रमों को शामिल किया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कॉलेजों के शिक्षकों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चारों पाठ्यक्रम एक-एक साल के हैं। ग्रेजुएशन पास ही छात्र इसमें दाखिला ले सकेंगे। हर कॉलेज में 75-75 सीटे हैं। लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा, प्रयारागज, वाराणसी समेत दर्जन भर जिलों के सिर्फ राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पाठ्यक्रम शुरू किया है।
छात्र ड्रोन तकनीक सीखेंगे
लखनऊ पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी और पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन टेक्नोलॉजी का नया पाठ्यक्रम शुरू हुआ है। काउंसलिंग से दाखिले हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।