UP Polytechnic 2023 : तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, jeecup.admissions.nic.in पर देखिए
UP Polytechnic 2023 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपी पॉलीटेक्निक 2023 प्रवेश के लिए सीट अलॉटमेंट राउंड-3 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राउंड-3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 अगस्त
UP Polytechnic 2023 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपी पॉलीटेक्निक 2023 प्रवेश के लिए सीट अलॉटमेंट राउंड-3 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राउंड-3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 अगस्त 2023 को करीब 4 बजे शाम को जारी किया गया। जो अभ्यर्थी यूपी पॉलीटेक्निक राउंड-3 की काउंसिलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया हो वे अपना रिजल्ट जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक-UP Polytechnic 2023 Seat Allotment Result
काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड-3 में चयनित अभ्यर्थियों को एक सितंबर से तीन सितंबर 2023 तक अपनी सीट फ्रीज करना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को सीट असेप्टेंस शुल्क भी जमा कराना होगा।
यूपी पॉलीटेक्निक सत्र 2023-24 के लिए कक्षाएं 5 सितंबर 2023 से शुरू होनी हैं। अभ्यर्थी अपनी सीट से नाम 3 सितंबर तक वापस ले सकते हैं। यूपी पॉलीटेक्निक एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जेईईसीयूपी की वेबसाइट देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।