Hindi Newsकरियर न्यूज़UP polytechnic 1 6 lakh seats still vacant jeecup now take admission without entrance exam

यूपी में पॉलीटेक्निक की 1.6 लाख सीटें अभी भी खाली, एंट्रेंस न देने वाले भी ले सकते हैं दाखिला

यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थाओं में अभी भी 1.60 लाख से अधिक सीटें खाली हैं। 2,28,527 सीटों के सापेक्ष अब तक हुई काउंसलिंग से 38261 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है जबकि 80 हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके ह

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, लखनऊSat, 8 Oct 2022 09:18 AM
share Share

यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थाओं में अभी भी एक लाख 60 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। 2,28,527 सीटों के सापेक्ष अब तक हुई काउंसलिंग से 38261 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है जबकि 80 हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। अभ्यर्थियों की दाखिले की गति धीमी होने की वजह से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों के भी दाखिले का मौका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिला ले सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन का कहना है कि इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup. admissions. nic. in पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक पाठ्यक्रम ग्रुप का पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है। काउंसलिंग में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। अन्य सभी जानकारियां परिषद की वेबसाइट पर हैं। आठ अक्तूबर तक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी नौ व 10 अक्टूबर को संस्था एवं पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं। 11 अक्तूबर को सीट आवंटन होने पर 12 से 14 अक्तूबर तक अभिलेख सत्यापन एवं प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। इस चरण में सीट आवंटित न होने की दशा में काउंसलिंग के अगले चरण में मौका मिलेगा। इसका शुल्क नहीं देना होगा। यह प्रक्रिया काउंसलिंग के सातवें एवं आठवें चरण में भी जारी रहेगी।

ये है सूरतेहाल
- 2,28,527 सीटों के सापेक्ष 80 हजार ने करायी काउंसिलिंग
- पॉलीटेक्निक की 2,28,527 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में पास हुए थे 1,74,160 छात्र
- 38261 ने लिया दाखिला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें