UP Police Vacancy : यूपी पुलिस भर्ती फॉर्म का Link खुला, समझें DigiLocker व OTR का माजरा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय केवल वे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर के जरिए अटैच करने होंगे।
UP Police Constable Vacancy 2023: यूपी पुलिस में निकली कांस्टेबल की 60244 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव हो गया है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। वहीं फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है। वर्ष 2018 के बाद निकली इस बहुप्रतीक्षित भर्ती में 32 लाख आवेदन आने का अनुमान है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की विंडो खुलते ही अभ्यर्थी आवेदन करने में जुट गए हैं। बहुत से उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए डिजिलॉकर वाले प्वाइंट को लेकर कंफ्यूज हैं। कइयों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) वाली बात भी सता रही है जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ दिन पहले कही थी।
समझें डिजिलॉकर की उलझन
इस बार डॉक्यूमेंट्स की शुरुआती वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के जरिए हो जाएगी। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय केवल वे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध नहीं हैं। डिजिलॉकर पर पहले से ही शैक्षणिक समेत कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड होते हैं। जिन अभ्यर्थियों के डिजिलॉकर पर लॉगइन पासवर्ड नहीं है, वे बना लें। अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच किए जाने वाले शैक्षणिक, आरक्षण संबंधी, आयु में छूट संबंधी और अन्य सभी सर्टिफिकेट, जो कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध हों, उन डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए ही अपलोड करना होगा। जो डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर नहीं है, वे स्कैन कर अपलोड करें। ऐसा करने पर आपके डिजिलॉकर अकाउंट से यूपी पुलिस का फॉर्म लिंक हो जाएगा।
ओटीआर
अभ्यर्थियों को ओटीआर को लेकर कंफ्यूज नहीं होना चाहिए। नोटिफिकेशन में ओटीआर को लेकर कोई बात नहीं की गई है। इसका उल्लेख ही नहीं है। जबकि कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा था कि यूपी पुलिस आगामी भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को ओटीआर भरना होगा। कहा गया था कि बिना ओटीआर भरे कोई अभ्यर्थी किसी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। लेकिन इस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती में ओटीआर नहीं भरना है।
क्या है ओटीआर
पुलिस भर्ती में ओटीआर सुविधा मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के लिए बार-बार पूरा आवेदन फॉर्म फिर से नहीं भरना पड़ेगा। अभ्यर्थियों को बार-बार ऑनलाइन फॉर्म में अपना ब्योरा नहीं देना होगा। अपना फोटो और हस्ताक्षर भी केवल एक बार ही अपलोड करना पड़ेगा। ओटीआर प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर बोर्ड ने टेंडर जारी निकाला था।
फोटो का नियम
आवेदन पत्र में अपनी फोटो व हस्ताक्षर अलग अलग अपलोड करने होंगे। रंगीन फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी तक हो, आकार 35 मिमी (1.4 इंच) * 45 मिमी (1.75 इंच) का होना चाहिए। फोटो के 70 फीसदी भाग पर चेहरा हो। फोटो छह माह से ज्यादा पुराना न हो। सफेद व हल्के रंग का बैकग्राउंड हो। चश्म पहनने की स्थिति में आंखें साफ नजर आए। ग्लास रंगीन न हो। टोपी, मफलर में फोटो न हो।
हस्ताक्षर का नियम
हस्ताक्षर फोटो का साइज 5 केबी से 20 केबी तक का होगा। यह 3.5 सेमी चौड़ा व 4.5 सेमी लंबे कामज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर जेपीईजी, जेपीजी, जेपीई फॉर्मेट में स्कैन कर अपलोड करें।
एक से अधिक आवेदन होने पर अंतिम सब्मिट आवेदन ही मान्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।