यूपी पुलिस भर्ती : आयु में छूट के बाद योगी सरकार ने दी एक और बड़ी खुशखबरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए एक और खुशखबरी है। यूपी सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक हर साल राज्य पुलिस में कांस्टेबल के करीब 10 हजारों पदों पर भर्ती निकलने की उम्मीद है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट देने के बाद अभ्यर्थियों के लिए एक और खुशखबरी है। यूपी सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक हर साल राज्य पुलिस में कांस्टेबल के करीब 10 हजारों पदों पर भर्ती निकलने की उम्मीद है। यानी अगर इस 60 हजार भर्ती में जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाएगा, उनके पास आने वाले कुछेक सालों में अपना ख्वाब पूरा करने का चांस रहेगा। इन रिक्तियों को जल्द भरने की कार्ययोजना बना रही है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं, जिससे कांस्टेबल की भर्ती के साथ उनकी ट्रेनिंग का भी कार्यक्रम बनाकर अमल में लाया जा सके। भर्तियों में देरी होने से तमाम युवाओं की आयु सीमा अधिक हो जाती है। इसे लेकर हर भर्ती में विवाद होता है।
योगी सरकार ने युवाओं की मांग पर प्रदेश में होने जा रही 60 हजार कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट प्रदान की है। सिपाही के पद पर भर्ती के लिए अधिकतम 22 वर्ष की आयु निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ाकर अब 25 वर्ष कर दिया गया है। सामान्य वर्ग की महिलाएं जिनकी आयु 28 वर्ष से कम हो, वह आवेदन कर सकेंगी। आरक्षित वर्ग के 30 वर्ष से कम उम्र के पुरुष और 33 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी।
भर्ती के लिए आवेदन आज 27 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। सिपाही भर्ती में प्रदेश के लगभग 25 लाख से ज्यादा युवा आवेदन करते रहे हैं। रिक्त पदों में 24102 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद, और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं। आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है। चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल टेस्ट (दौड़) से होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं होगी।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के युवा मांग कर रहे थे कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए। इस पर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती के लिए आयु सीमा तीन वर्ष बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा -‘युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।’ स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चूंकि कोरोना काल में लाखों युवाओं ने तैयारियां की थीं। उस वक्त भर्ती प्रक्रिया बंद थी लिहाजा ऐसे युवाओं को मौका देने के लिए यह फैसला किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।