UP Police Vaccancy 2023: आयु सीमा में 3 साल की छूट, CM Yogi का बड़ा तोहफा, अब कितने Age वाले कर सकेंगे आवेदन
Uppbpb Upprpb में सिपाही भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है। पुलिस विभाग में 60 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
Uppbpb Upprpb:यूपी में सिपाही भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है। पुलिस विभाग में 60 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को बड़ा लाभ होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से लाखों अभ्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। अब जनरल और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों को भी अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। अभी इनके लिए उम्र सीमा जो 22 साल थी जो 25 साल वाले अभ्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी एक्स पर दी है। जल्द ही इस भर्ती का संशोधित विज्ञापन का नोटिस आ जाएगा। आपको बता दें कि कल 27 दिसंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। 27 दिसंबर से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
आपको बता दें कि गृह विभाग को मुख्यमंत्री का निर्देश युवाओं और जन प्रतिनिधियों की मांगों के मद्देनजर आया, जिन्होंने राज्य में युवाओं के करियर की संभावनाओं पर कोविड -19 महामारी के प्रभाव का हवाला दिया था। कोविड बीमारी के कारण कोई भर्ती न निकलने के कारण कई अभ्यार्थी ओवरएज हो गए थे। अब तीन साल के उम्र सीमा बढ़ाने कई अभ्यार्थी आवेदन के योग्य हो जाएंगे।
बराबर अंक आए तो क्या होगा
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा। अगर इसमें कुछ नहीं है तो फिर मेरिट में उन्हें ऊपर रखा जाएगा जिनकी आयु अधिक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।