Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Vacancy 2023: UPPRPB UPPBPB UP SI Bharti UPSI asi recruitment notification released UPP daroga bharti

UP Police SI Vacancy 2023: जारी हुआ यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 921 वैकेंसी का नोटिफिकेशन, 10 खास बातें

UP Police SI Vacancy 2023: यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी। uppbpb.gov.in पर आवेदन 7 जनवरी 2024 से शुरू होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 01:00 PM
share Share
Follow Us on

UP Police SI Vacancy 2023: कांस्टेबल के बाद यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार भी खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार शाम पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 ( UP Police SI ASI Vacancy 2023 ) के कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in का जाकर 7 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है। फीस जमा कराने और फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है। एसआई की यह भर्ती दो साल बाद निकली है। इससे पहले 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी निकाली थी। 

यहां पढ़ें यूपी पुलिस एसआई भर्ती की 10 खास बातें 

1. कुल 921 वैकेंसी में यूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) के 268 पद, एएसआई क्लर्क के 449, एएसआई अकाउंटेंट के 204 पद हैं। एसआई (गोपनीय)  में 114 पद अनारक्षित हैं। 25 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 71 ओबीसी, 54 एससी और 4 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहां एएसआई क्लर्क के 449 पदों में 186 अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 43, ओबीसी के लिए 120, एससी के लिए 93 व एसटी के लिए 7 पद आरक्षित हैं। एएसआई अकाउंटेंट के कुल 204 पदों में 88 पद अनारक्षित हैं जबकि 19 ईडब्ल्यूएस, 53 ओबीसी, 42 एससी और 2 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

2.  योग्यता - एसआई (गोपनीय) पदों के लिए योग्यता  - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

टाइपिंग व शॉटहैंड  योग्यता भी जरूरी
- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में)  और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग। 
- न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी आशुलिपिक श्रुतिलेख (शॉटहैंड) । 
- नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्षा योग्यता जरूरी।

एएसआई क्लर्क पद के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। 
- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में)  और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग। 
- नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्षा योग्यता जरूरी।

एएसआई अकाउंटेंट पद के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। 
- कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में) । 
- नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्षा योग्यता जरूरी।

3. आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी।
उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

4. वेतनमान - 
एसआई - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये लेवल 6  35400- 112400
एएसआई क्लर्क - 5200 20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200 - 92300
एएसआई अकाउंटेंट - 5200 20200 व ग्रेड पे 2800 लेवल-5, 29200 - 92300

5. कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 163 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 156 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 75 सेमी और फुलाकर 80 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

 महिलाओं के लिए 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 150 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 145 सेमी

वजन 
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

6. कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा। कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा  में केवल पास होना जरूरी होगा। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों से बनेगी।

लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमं सामान्य हिंदी कंप्यूटर ज्ञान से 100 अंक, सामान्य जानकारी सामयिक विषय से 100 अंक, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा से 100 अंक और मानसिक अभिरुचि/ तार्किक परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। ढाई घंटे की परीक्षा होगी जिसमें कुल 400 प्रश्न आएंगे। 

लिखित परीक्षा में पास होने वालों को शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो कि क्वालिफाइंग नेचर की होगी। 

8. आवेदन फीस 
जनरल व ओबीसी - 400 रुपये 
एससी, एसटी - 400 रुपये 

9.  आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के लिए फोटो व हस्ताक्षर के नियम में ध्यान में रखें

फोटो का नियम
आवेदन पत्र में अपनी फोटो व हस्ताक्षर अलग अलग अपलोड करने होंगे। रंगीन फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी तक हो, आकार 35 मिमी (1.4 इंच) * 45 मिमी (1.75 इंच) का होना चाहिए। फोटो के 70 फीसदी भाग पर चेहरा हो। फोटो छह माह से ज्यादा पुराना न हो। सफेद व हल्के रंग का बैकग्राउंड हो। चश्म पहनने की स्थिति में आंखें साफ नजर आए। ग्लास रंगीन न हो। टोपी, मफलर में फोटो न हो।

हस्ताक्षर का नियम
हस्ताक्षर फोटो का साइज 5 केबी से 20 केबी तक का होगा। यह 3.5 सेमी चौड़ा व 1.5 सेमी लंबे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर जेपीईजी, जेपीजी, जेपीई फॉर्मेट में स्कैन कर अपलोड करें। 

10. आवेदन करने से पहले समझें डिजिलॉकर की उलझन 
इस बार डॉक्यूमेंट्स की शुरुआती वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के जरिए हो जाएगी। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय केवल वे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध नहीं हैं। डिजिलॉकर पर पहले से ही शैक्षणिक समेत कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड होते हैं। जिन अभ्यर्थियों के डिजिलॉकर पर लॉगइन पासवर्ड नहीं है, वे बना लें। अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच किए जाने वाले शैक्षणिक, आरक्षण संबंधी, आयु में छूट संबंधी और अन्य सभी सर्टिफिकेट, जो कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध हों, उन डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए ही अपलोड करना होगा। जो डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर नहीं है, वे स्कैन कर अपलोड करें। ऐसा करने पर आपके डिजिलॉकर अकाउंट से यूपी पुलिस का फॉर्म लिंक हो जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें