Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Result : UPSI Result up si result to be declared uppbpb sarkari result updates

UP Police SI Result : इस सप्ताह खत्म हो सकता है यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट का इंतजार

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ा हुआ है।

लाइव हिन्दुस्तान टीमUP Police SI Result : UPSI Result up si result to be declared uppbpb sarkari result updates नई दिल्लीTue, 12 April 2022 04:15 PM
share Share

UP Police SI Result : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे। यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ा हुआ है। शनिवार को इस संबंध में 15 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।  #DECLAREUPSIRESULT ट्रेंड करता रहा। भर्ती परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की चुकी है। इस पर आपत्तियां भी लीं जा चुकी हैं। अब नतीजों का इंतजार है। यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजिन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था। 

UP Police SI Result : यूं कर सकेंगे चेक
- uppbpb.gov.in पर जाएं।
- उप निरीक्षक परिणाम संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी और पीएमटी के चरण केवल क्वालिफाइंग होंगे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जल्द ही पीएसटी पीईटी शुरू होंगे। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा 
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

पीएसटी में ये चीजें होंगी चेक
कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें