Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI PET Result : UPPBPB Dependent of Deceased SI Recruitment Physical Efficiency Test Result Released

UP Police SI PET Result : यूपीपीबीपीबी मृतक आश्रित एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों के लिए हो रही एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 June 2022 08:52 AM
share Share

UP Police SI Physical Test Result 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों के लिए हो रही एसआई भर्ती (नई नियमावली के तहत) की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन अभ्यर्थियों के लिए पीईटी का आयोजन 12 एवं 13 अप्रैल 2022 को किया गया था। पीईटी के लिए छूट गए अभ्यर्थियों को 25 मई 2022 को अंतिम अवसर दिया गया था। 

यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (UP Police SI) के पदों के लिए हुई पीईटी में कुल 274 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यूपी पुलिस एसआई की  दौड़ में कुल 151 अभ्यर्थी सफल रहे। वहीं दौड़ में अनुपस्थित रहने के कारण 37 अभ्यर्थी असफल हुए हैं। यूपी पुलिएस एसआई मृतक आश्रित भर्ती की पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 यूपी पुलिस यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। यूपी पुलिस ने बताया कि इससे  पहले 462 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10-11 अक्टूबर 2021 को कराई गई थी।    

जल्द शुरू हो सकती है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) की ओर से बहुत जल्द की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। यूपी पुलिस की ओर से एजेंसी हायर करने के लिए टेंडर भरने  की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।इस महीने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है और इसके कुछ दिनों बाद जून माह में ही आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें