UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई परीक्षा धांधली में गिरफ्तार 57 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब इंवं समकक्ष पदों के लिए कराई गई आनलाइन लिखित परीक्षा में नकल के आरोपी 57 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया।
UP Police SI Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों के लिए कराई गई आनलाइन लिखित परीक्षा में नकल के आरोपी 57 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया। इन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह जानकारी बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने दी। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम के बाद शैक्षिक अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षा के लिए 36170 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। परीक्षा में 57 अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट मिसमैच हुए या उनके द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग कर आपराधिक कृत्य किया गया। इन अभ्यर्थियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया। इन अभ्यर्थियों का नाम, पता व पंजीकरण संख्या बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।