Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Bharti : UPPBPB UPPRPB upsi up si bharti medical exam under scanner question raised

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई भर्ती में मेडिकल का खेल, पहले अनफिट बताया और फिर जांच में फिट

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में खेल होने की चर्चा सुर्खियों में है। पुलिस लाइन में बने मेडिकल बोर्ड में अनफिट हुए ज्यादातर अभ्यर्थी एडी हेल्थ के मेडिकल बोर्ड में फिट पाए गए हैं

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 19 Nov 2022 09:30 AM
share Share

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में खेल होने की चर्चा सुर्खियों में है। पुलिस लाइन में बने मेडिकल बोर्ड में अनफिट हुए ज्यादातर अभ्यर्थी एडी हेल्थ के मेडिकल बोर्ड में फिट पाए गए हैं। अब सवाल उठने लगे हैं कि पुलिस लाइन में हुए मेडिकल में अभ्यर्थी जान बूझकर अनफिट किए गए या एडी हेल्थ कार्यालय में गठित बोर्ड की जांच में खेल किया गया। इन सवालों के बीच एडी हेल्थ कार्यालय के संबंधित लिपिक को हटाने और बिना चार्ज सौंपे उसके छुट्टी पर चले जाने से अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने की चर्चाओं को और बल मिल गया।

सूबे में पुलिस की दरोगा भर्ती परीक्षा चल रही है। अक्तूबर में पुलिस लाइन में मेडिकल बोर्ड बैठा था। मेडिकल बोर्ड में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनफिट मिले। इनमें से 56 अभ्यर्थियों ने पुन: मेडिकल जांच के लिए आवेदन किया। इसमें सबसे ज्यादा आवेदक हड्डी रोग से जुड़े मामले में अनफिट हुए। करीब 42 आवेदक हड्डी रोग के कारण अनफिट हुए। जिनके घुटने सटे, फ्लैट फुट और धनुषाकार पैर (बो-लेग) होने का संदेह रहा। दो अभ्यर्थियों की उंचाई मानक से कम रही। नौ अभ्यर्थियों कलर ब्लाइंड और विजन कमजोर होने के कारण अनफिट हुए। तीन अभ्यर्थियों को हड्डी और नजर दोनों कमजोर होने के संदेह में अनफिट बताया गया।

UP Police SI daroga bharti:पढ़ाई में अव्वल, फिटनेस में फेल 20 अभ्यर्थी
 
एडी हेल्थ कार्यालय में गठित हुआ मेडिकल बोर्ड 
पुन: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जांच के लिए छह सदस्यीय उच्च श्रेणी का मेडिकल बोर्ड एडी हेल्थ कार्यालय में गठित हुआ। इस बोर्ड में गोरखपुर व कुशीनगर से दो-दो और देवरिया और महाराजगंज से एक-एक चिकित्सक शामिल हुए। इसके अलावा सरदार नगर में तैनात आप्टोमेट्रिस्ट भी बोर्ड में मौजूद रहे।

दो चरणों में हुई जांच
मेडिकल बोर्ड के सामने 56 आवेदन आए। इनमें से एक अभ्यर्थी गैरहाजिर रहा। अभ्यर्थियों की बोर्ड ने दो चरणों में जांच की। इसके लिए 23 अक्तूबर और तीन नवंबर को जांच हुई। सूत्रों की माने तो कि 23 अक्तूबर को 47 आवेदकों की मेडिकल जांच हुई जिसमें से 44 फिट हो गए। इसी प्रकार तीन नवंबर को नौ आवेदकों को मेडिकल बोर्ड ने तलब किया। इनमें से आठ जांच कराने पहुंचे जिसमें से छह फिट हो गए। 

खेल की अधिकारियों को लग गई है भनक, चार्ज छीना
बताया जा रहा है कि इसमें अभ्यर्थियों से जमकर वसूली हुई। इस खेल का सूत्रधार एक क्लर्क को बताया जा रहा है। क्लर्क ने रिपोर्ट के लिए डॉक्टरों को मैनेज किया। इसकी भनक प्रभारी एडी हेल्थ को लग गई है। उन्होंने संबंधित क्लर्क से चार्ज छीन लिया है। इसकी जिम्मेदारी दूसरे क्लर्क को दी है। हालांकि संबंधित क्लर्क बिना प्रभार दिए ही छुट्टी पर चला गया है।

गौरतलब
एडी हेल्थ कार्यालय का संबंधित बाबू हटाया गया
संबंधित बाबू बगैर चार्ज सौंपे छुट्टी पर चला गया

नंबर गेम
55 आवेदकों का हुआ दोबारा मेडिकल
02 तारीखों में हुआ एडी कार्यालय में मेडिकल

डॉ. आईवी विश्वकर्मा ( प्रभारी, एडी हेल्थ ) ने कहा कि मेडिकल बोर्ड की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इस मामले में कोई शिकायत भी नहीं हुई है। यह सहीं है कि बोर्ड की जांच में 90 फीसदी आवेदक फिट मिले हैं। हो सकता है पुलिस लाइन में मेडिकल बोर्ड ने फिट आवेदकों को अनफिट कर दिया हो। संबंधित क्लर्क को दूसरे मामले में हटाया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें