UPP UP Police Bharti : यूपी पुलिस SI समेत 3 भर्तियों के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि
UPP UP Police Vacancy : यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती और कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर भर्ती के लिए कल 28 जनवरी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। जल्द ही इन भर्तियों का परीक्षा शेड्यूल जारी होगा।
UPP UP Police Vacancy : यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती और कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर भर्ती के लिए कल 28 जनवरी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकता है। यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) एवं एएसआई (लेखा) के जहां 921 पद हैं, वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए व प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 985 पद हैं। प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पद हैं। एसआई, एएसआई की 921 वैकेंसी में यूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) के 268 पद, एएसआई क्लर्क के 449, एएसआई अकाउंटेंट के 204 पद हैं।
एसआई (गोपनीय) पदों के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
टाइपिंग व शॉटहैंड योग्यता भी जरूरी
- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में) और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग।
- न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी आशुलिपिक श्रुतिलेख (शॉटहैंड) ।
- नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्षा योग्यता जरूरी।
एएसआई क्लर्क पद के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में) और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग।
- नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्षा योग्यता जरूरी।
एएसआई अकाउंटेंट पद के लिए योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
- कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड यूनिकोड में) ।
- नाइलिट (पूर्व में डोएक) से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या समकक्षा योग्यता जरूरी।
यूपी पुलिस SI चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा। कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा में केवल पास होना जरूरी होगा। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों से बनेगी।
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमं सामान्य हिंदी कंप्यूटर ज्ञान से 100 अंक, सामान्य जानकारी सामयिक विषय से 100 अंक, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा से 100 अंक और मानसिक अभिरुचि/ तार्किक परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। ढाई घंटे की परीक्षा होगी जिसमें कुल 400 प्रश्न आएंगे।
लिखित परीक्षा में पास होने वालों को शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो कि क्वालिफाइंग नेचर की होगी।
कंप्यूटर ऑपरेटर योग्यता
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में ''ओ'' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है।
कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में ''ए'' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।