UP Police SI Bharti : 80 में 79 सही सवाल 13 मिनट में ही हल कर डाले, सॉल्वर की तलाश में दबिश
यूपी पुलिस SI परीक्षा में गोरखपुर के न्यू सर्वोदय ऑनलाइन सेन्टर पर फर्जीवाड़ा को लेकर हुसैनगंज पुलिस ने जांच तेज कर दी है। भर्ती बोर्ड ने कई साक्ष्य दिये हैं, जिसके आधार पर साल्वर की तलाश जारी है।
UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 में गोरखपुर के न्यू सर्वोदय ऑनलाइन सेन्टर पर फर्जीवाड़ा को लेकर हुसैनगंज पुलिस ने जांच तेज कर दी है। भर्ती बोर्ड ने कई साक्ष्य दिये हैं, जिसके आधार पर साल्वर की तलाश जारी है। इस फर्जीवाड़े में रुपये लेकर मुख्य भूमिका निभाने वाले वीके सिंह और अजय चौहान के पास मिले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी पड़ताल शुरू कर दी गई है। दोनों के पास जिन अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद हुये हैं, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले में 11 आरोपितों पर केस हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया था। तीन गिरफ्तार कर लिये गये हैं। आठ की तलाश की जा रही है।
वर्ष 2020-2021 की दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली के कई मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल हुये रितेश के चयनित होने पर भी जब उसे नियुक्ति नहीं मिली तो भर्ती बोर्ड में शिकायत की। यही शिकायत इस फर्जीवाडे़ की पोल खोलने की वजह बन गई। जांच में फर्जीवाड़ा आने पर भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थी रितेश कुमार के साथ 10 अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया। अभ्यर्थी रितेश कुमार, अजय चौहान और वीके सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।
साल्वर समेत आठ की खोज
हुसैनगंज पुलिस ने बताया कि रितेश को चंद मिनटों में सारे सवालों का सही जवाब हल कराने वाले साल्वर का पता लग गया है। तलाश जारी है। रितेश ने बिचौलिये से 15 लाख रुपये दिये थे। उसने कुछ और अभ्यर्थियों के बारे में भी बताया है जो इस बिचौलिये के सम्पर्क में थे। रितेश की मदद करने, ऑन लाइन सेन्टर के व्यवस्थापक से साठगांठ और अन्य तरीके से इस मामले में शामिल होने वाले 11 लोग चिन्हित कर लिये गये थे। इसमें आठ अभी फरार है। 104 डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि बलिया के अजय चौहान और वीके सिंह के पास 104 अभ्यर्थियों के हाई स्कूल, इंटर शैक्षिक प्रमाण पत्र मिले थे।
80 में 79 सही सवाल 13 मिनट में ही हल कर डाले
रितेश ने खुलासा किया था कि साल्वर ने सवाल कर दिये थे। फिर इसे ही केन्द्र में दिया गया। रितेश की ऑन लाइन लिखित परीक्षा की सीआरएल जांच में भी आया था कि उसने दो विषयों के 80 सवालों में से 79 प्रश्नों के सही उत्तर 13 मिनट 35 सेकेंण्ड में दे दिये थे। रीजनिंग विषय के 40 प्रश्नों के जवाब महज आठ मिनट 38 सेकेंड में दे डाले थे।
इनके खिलाफ हुई थी एफआईआर
रितेश, अतुल यादव, अजय चौहान, वीके सिंह, शशि, बृजपाल, अनुभव सिंह, न्यू सर्वोदय ऑनलाइन सेंटर गोरखपुर एसपीओसी आनन्द सिंह, सूरज मिश्रा, आनन्द मिश्रा आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।