Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Bharti : solved 30 questions in 9 minutes in UPPBPB UPPRPB daroga bharti exam arrested

UP Police SI Bharti : 9 मिनट में 30 सवालों का सही जवाब देने वाला दबोचा, गिरोह को दिए थे 10 लाख

यूपी में हुसैनगंज पुलिस ने दरोगा भर्ती 2020-2021 की ऑनलाइन परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल कर सफल होने वाले एक और अभ्यर्थी शामली के अक्षय मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी में हुसैनगंज पुलिस ने दरोगा भर्ती 2020-2021 की ऑनलाइन परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल कर सफल होने वाले एक और अभ्यर्थी शामली के अक्षय मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊSat, 24 Dec 2022 08:14 AM
share Share

यूपी में हुसैनगंज पुलिस ने दरोगा भर्ती 2020-2021 की ऑनलाइन परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल कर सफल होने वाले एक और अभ्यर्थी शामली के अक्षय मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि फर्जीवाड़े में शामिल अन्य अभ्यर्थियों की तरह अक्षय ने भी बहुत कम समय में सवाल हल कर लिये थे। अक्षय ने यह परीक्षा आगरा के यश इन्फोटेक ऑन लाइन सेन्टर पर 12 नवम्बर से दो दिसम्बर के बीच दी थी। उसने इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से साल्वर के जरिये महज नौ मिनट 37 सेकेण्ड में हर सवाल का सही जवाब दिया था। इस मामले में पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के एसपी हफीजुर रहमान ने एक दिन पहले ही इसमें दूसरा मुकदमा हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज कराया था।

इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक अक्षय मलिक शामली के बावरी का रहने वाला है। उसने 40 सवालों में 29 का सही जवाब सिर्फ चार मिनट 32 सेकेंड में दिया था। पुलिस ने बताया कि अक्षय के जवाब देने के समय की आन लाइन पड़ताल की गई तो पता चला कि उसने 9.37 सेकेंड में हर सही सवाल का जवाब दिया था। इसी तरह दूसरे 40 सवालों में उसने 30 सही जवाब दिये। इसके लिए मात्र नौ मिनट तीन सेकेण्ड का समय लिया। इसके कुछ सवालों के जवाब सिर्फ दो से चार सेकेण्ड में दे दिये गये।

अक्षय ने कई जानकारियां दी है। यह भी पता चला है कि उसने भी गिरोह को 10 से 12 लाख रुपये तक दिये हैं। हालांकि इस मामले में उसने गोलमोल जवाब दिया।

कई सदस्यों की तलाश
हुसैनगंज पुलिस ने नौ दिन पहले इसी तरह चयनित अभ्यर्थी रितेश समेत तीन लोगों को पकड़ा था। तब 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी गई थी। रितेश का सेन्टर गोरखपुर में सत्यम सॉल्यूसंस में था। उसने गिरोह को 15 लाख रुपये दिये थे। इस मामले में फरार लोगों की तलाश में तीन टीमें लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें