Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Bharti : constable sacked in UPPRPB UPPBPB in UPSI UP Police SI scam 80 percent answer correct

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई मिले थे 80 फीसदी से ज्यादा सवालों के सही जवाब, आरोपी सिपाही बर्खास्त

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली के आरोपी सिपाही चंद्रकिरन को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया। बरेली में गिरफ्तारी होने के बाद 16 मई को निलं

कार्यालय संवाददाता अलीगढ़Sun, 31 July 2022 10:15 AM
share Share
Follow Us on

UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली के आरोपी सिपाही चंद्रकिरन को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया। बरेली में गिरफ्तारी होने के बाद 16 मई को निलंबित किया गया था। बरेली पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में सिपाही के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चन्द्रकिरन को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोपी सिपाही अतरौली थाने में तैनात था।

दरोगा भर्ती की लिखित ऑनलाइन परीक्षा नवंबर 2021 में हुई थी। परीक्षा में ज्यादा अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा की समीक्षा में धांधली सामने आई। धांधली करने वालों में आगरा के आरवी ऑनलाइन सेंटर पर परीक्षा देने वाले मुजफ्फरनगर के गांव खटौला निवासी फुरकान अली और मेरठ के राधेश्याम विद्यापीठ में परीक्षा देने वाले सहारनपुर के गांव तिलहर निवासी सिपाही चंद्रकिरन, झबरेरा चंदौरी के प्रवीण और खानपुर गुर्जर गांव के मोहम्मद मोहसिन के नाम उजागर हुए। इनके 80 फीसदी से ज्यादा सवालों के सही जवाब पाए गए थे। धांधली की पुष्टि होने पर बरेली कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। 

13 मई को सिपाही चंद्रकिरण, जो कि अतरौली थाने में तैनात था। वह छुट्टी लेकर दस्तावेज सत्यापन के लिए बरेली गया था। वहां पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के स्तर से चंद्रकिरण को निलंबित कर दिया गया। उपरोक्त अभियोग में अब आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया जा चुका है। इसपर सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, आरक्षी चन्द्रकिरण ने अपने नैत्यिक कर्तव्यों से हटकर आपराधिक/अवैधानिक कृत्य किया। इसमें लिप्त होने व प्रारम्भिक जांच में दोषी पाए जाने से पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल हुई है। आरक्षी को विभागीय कार्यवाही में दोषी पाए जाने पर सेवा से पदच्युत (बर्खास्त) किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें