Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Bharti 2023: UPPRPB uppbpb upsi up si recruitment with up constable vacancy notification

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस SI के 2469 और कांस्टेबल के 52699 समेत 62424 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

UP Police SI Bharti 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52,699 पदों पर भर्ती के अलावा सब इंस्पेक्टर (एसआई) के 2,469 पदों पर भी सीधी भर्ती निकलेगी। नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 June 2023 05:11 PM
share Share
Follow Us on

UP Police Constable, SI Bharti 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52,699 पदों पर भर्ती के अलावा सब इंस्पेक्टर (एसआई) के 2,469 पदों पर भी सीधी भर्ती निकलेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB ) जल्द ही कांस्टेबल और एसआई भर्ती के नोटिफिकेशन जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। 15 जुलाई तक कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। यूपी पुलिस विभाग में 62424 पदों पर भर्ती निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी के 2,430 पद, लिपिक संवर्ग के 545 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के ग्रेड ए के 872 पद, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यही नहीं जेल वार्डर के 2,833 पदों के साथ-साथ नागरिक पुलिस में आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर कुशल खिलाड़ियों के लिए 521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दो साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB , UPPBPB ) की ओर से नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।  इस भर्ती के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

पदों का ब्योरा
- कांस्टेबल - 52,699
- उप निरीक्षक यूपी एसआई - 2469
-  रेडियो ऑपरेटर 2430
- लिपिक संवर्ग 545
- कंप्यूटर ऑपरेटर 872
- कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
- जेल बॉर्डर 2833
- कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद - 62424 

वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये ।

कद-काठी ( PST में देखी जाएगी ये योग्यता) के संभावित नियम इस प्रकार है
ऊंचाई - सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी ।

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी। ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए 
ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी

वजन 
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

शारीरिक दक्षता परीक्षा के संभावित नियम इस प्रकार है- पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती का बेसब्री से इंतजार, हाईब्रिड मोड पर एग्जाम
प्रदेश के लाखों युवाओं को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। 1 साल पहले 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे लाखों युवा इसके नोटिफिकेशन निकलने के और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार है। कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास युवा  uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस बार कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में 18 से 22 साल के अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है। 

हाइब्रिड मोड पर कराने की तैयारी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर ऑनलाइन आएगा और ऑफलाइन ओएमआर शीट पर भरना होगा। परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा। कार्यदायी संस्थान के चयन बाद परीक्षा की अवधि व तौर तरीकों पर मंथन होगा।

परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें