Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Bharti 2023: UPPRPB UPPBPB upp upsi up si recruitment up police si vacancy tender notice

UP Police SI Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने शुरू की सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया, आएंगे 15 लाख आवेदन

UP Police SI Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड  ने टेंडर नोटिस जारी किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Sep 2023 12:29 PM
share Share
Follow Us on

UP Police SI Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड  ( UPPRPB या UPPBPB ) ने एसआई भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर टेंडर नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी हैं। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा, उसके बाद ही आवेदन, परीक्षा व भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। टेंडर नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती परीक्षा में 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद जताई है। टेंडर नोटिस में यूपीपीआरपीबी ने वैकेंसी की संख्या का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन कुछ दिनों पहले प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यूपी पुलिस में एसआई के 2469 पदों पर भर्ती होनी है। वर्ष 2021 में यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। 

नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल व जेल वार्डर की तरह यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट में होगी। भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का संचालन करने वाली एग्जाम एजेंसी को कई कार्य करने होंगे जैसे- आवेदन के लिए  ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तैयार करना, वेबसाइट मेनटेन करना, ईमेल एसएमएस के जरिए अभ्यर्थियों से कम्युनिकेशन, डाटा इंटीग्रेशन, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, डाटाबेस तैयार करना, अभ्यर्थियों के त्रुटि रहित (फोटो, हस्ताक्षर व अन्य डिटेल्स) आवेदन सुनिश्चित करना,  हेल्पडेस्क बनाना, आंसर-की बोर्ड को सौंपना, मेरिट लिस्ट तैयार करना, ओएमआर शीट प्रिंट करना, एग्जाम सेंटर पर इन्हें भेजना, इनकी स्कैनिंग, इनकी चेकिंग, क्वेश्चन बैंक तैयार करना, प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग व सप्लाई, उम्मीदवारों को फोटो कैप्चरिंग, फेशियल रिकॉगनिशन, आइरिस स्कैन, पाम इम्प्रेशन, फ्रिस्किंग, सीसीटीवी वीडियो सर्विलांस, अटेंडेस शीट व एडमिट कार्ड समेत पूरा डाटा भर्ती बोर्ड के सौंपना। एजेंसी ही ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जैसे काम देखेगी। 

परीक्षा एजेंसियों को अपनी ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेज देनी है। हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। कोई भी प्रश्न या दुविधा हो तो इसके लिए sampark@uppbpb.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए यह होंगे  संभावित योग्यता के नियम (पिछली भर्ती के आधार पर)

योग्यता व आयु सीमा - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये 

कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी

कैसे होगा चयन 
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 
पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

फाइनल मेरिट 
ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो। 
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिला उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए।
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी. होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। 
- इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी है। प्रशासन की ओर से कहा गया था कि 15 जुलाई तक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन जुलाई के बाद अगस्त बीत चुका है, नई निविदाएं मांगे जाने के बाद साफ है कि इसमें और समय लगेगा। विज्ञप्ति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 

जेल वार्डर के 2833 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए भी टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है।

यूपी पुलिस भर्ती में पदों का ब्योरा
- कांस्टेबल - 52,699
- उप निरीक्षक यूपी एसआई - 2469
-  रेडियो ऑपरेटर 2430
- लिपिक संवर्ग 545
- कंप्यूटर ऑपरेटर 872
- कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
- जेल वार्डर 2833
- कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद - 62424 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें