Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI ASI Bharti 2024: Last date for SI and ASI confidential and clerk recruitment application in UP Police today

UP Police SI, ASI Bharti 2024: यूपी पुलिस में एसआई व एएसआई गोपनीय व क्लर्क भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि आज

यूपी पुलिस में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपीपीबीपीबी यूपी पुलिस में एसआई व एएसआई के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 11:57 AM
share Share

UP Police SI, ASI Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की एसआई व एएसआई गोपनीय व लिपिक भर्ती में आवेदन के लिए आज आखिरी मौका है। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस की एसआई व एएसआई (गोपनीय व लिपिक) पदों पर चल रही भर्ती में आवेदन न किया हो वे आज शाम तक यूपी पुलिस भर्ती की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसआई, एएसआई की 921 वैकेंसी में यूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) के 268 पद, एएसआई क्लर्क के 449, एएसआई अकाउंटेंट के 204 पद हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस भर्ती में आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है।

एसआई व एएसआई पदों के लिए आवेदन योग्यता  - किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। लिपिक पद के लिए हिन्दी या अंग्रेजी में टाइइपिंग भी होनी चाहिए।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क : 400 रुपए।

आयु सीमा - यूपी पुलिस एसआई व एएसआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

लिखित परीक्षा , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा। कंप्यूटर टाइपिंग व आशुलिपि परीक्षा  में केवल पास होना जरूरी होगा। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों से बनेगी। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमं सामान्य हिंदी कंप्यूटर ज्ञान से 100 अंक, सामान्य जानकारी सामयिक विषय से 100 अंक, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा से 100 अंक और मानसिक अभिरुचि/ तार्किक परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। ढाई घंटे की परीक्षा होगी जिसमें कुल 400 प्रश्न आएंगे। 

यूपी पुलिस एएसआई और एसआई भर्ती 2024 :
-यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- सब इंस्पेक्टर और असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए उपलब्ध विज्ञापन पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें। 
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के प्रिंटआउट कराकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें