Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police result 2019: Uttar Pradesh Constable Recruitment results declared 1808 candidates selected from Agra maximum 2180 from Meerut

UP Police result 2018: आगरा के 1808 अभ्यर्थी चयनित, सबसे ज्यादा 2180 मेरठ व सबसे कम 16 अभ्यर्थी श्रावस्ती से

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को बताया कि सिपाही के कुल चयनित 49,568 अभ्यर्थियों में से 47,759 अभ्यर्थी यूपी के हैं, जबकि 1809 अन्य राज्यों...

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता , लखनऊTue, 3 March 2020 10:22 AM
share Share

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को बताया कि सिपाही के कुल चयनित 49,568 अभ्यर्थियों में से 47,759 अभ्यर्थी यूपी के हैं, जबकि 1809 अन्य राज्यों के हैं। राजस्थान के सबसे अधिक अभ्यर्थी:   इसमें उत्तराखंड के 27, बिहार के 831, मध्य प्रदेश के 179, राजस्थान के 409, दिल्ली के 108, महाराष्ट्र के 24, झारखंड के 21, पंजाब के 36 व हरियाणा के 174 अभ्यर्थी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा 2180 सिपाही मेरठ से चयनित:अंतिम परीक्षा परिणाम के अनुसार पुलिस एवं पीएसी के सबसे ज्यादा 2180 सिपाही मेरठ से और सबसे कम 16 अभ्यर्थी श्रावस्ती से चुने गए हैं। लखनऊ से 505 अभ्यर्थी चुने गए हैं।

ब्रज में सबसे आगे आगरा रहा: चयनित अभ्यर्थियों में आगरा के 1808, मथुरा के 1442, एटा के 548, मैनपुरी के 593, फिरोजाबाद के 943, अलीगढ़ के 1340, हाथरस के 793, बुलंदशहर के 1783, बागपत 1569, मुजफ्फरनगर के 1383, गाजीपुर के 1336, सहारनपुर के 1154, गाजियाबाद के 931, हापुड़ के 744, मुरादाबाद के 1067 अभ्यर्थी शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया से बाहर किए 16 अभ्यर्थी, होगी एफआईआर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऐसे 16 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया, जिनका इस परीक्षा में बायोमैट्रिक मिस मैच पाया गया। इन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ बोर्ड एफआईआर कराने की तैयारी में है। ऐसे मामले आगरा, वाराणसी व मेरठ आदि केंद्रों पर ज्यादा प्रकाश में आए थे। यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने दी। 


मजदूर का बेटा बना सिपाही परीक्षा का टॉपर
गाजीपुर। पुलिस भर्ती बोर्ड के सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद गाजीपुर में खुशी की लहर है। मरदह ब्लाक के अरखपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के इकलौते पुत्र गुलशन कुमार ने प्रदेश में टॉप कर घर परिवार के साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया।मेधावी गुलशन कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के बगल स्थित प्राथमिक विद्यालय से हुई। कक्षा छह से इंटर तक इन्होंने गांव के पास ही प्राइवेट इंटर कालेज से पढ़ाई की। इसके बाद स्नातक तक की पढ़ाई महंत मणिराज दास महाविद्यालय नसरतपुर से पूरी की। स्नातक करने के बाद गुलशन वाराणसी में एक किराये पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे। पांचवीं पास गुलशन के पिता वीरेंद्र कुमार गांव में ही खेती किसानी के साथ मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। गुलशन के सफलता पर उनके पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह शुरू से ही प्रतिभावान रहा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें