UP Police Constable Recruitment : महिला अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड पर लगाया ये आरोप
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 49,568 की महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि परिणाम घोषित होने के छह महीने बाद भी उन्हें अभी तक ट्रेनिंग के लिए नहीं बुलाया गया। प्रथम...
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 49,568 की महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि परिणाम घोषित होने के छह महीने बाद भी उन्हें अभी तक ट्रेनिंग के लिए नहीं बुलाया गया। प्रथम चरण में सिर्फ 14 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जबकि महिला अभ्यर्थी समेत अन्य लोगों की ट्रेनिंग कराने का पूरा इंतजाम है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2018 में पुलिस सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे जिसकी परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को हुई थी। उसके बाद भर्ती का अंतिम चयन परिणाम 2 मार्च 2020 को जारी किया गया था। छह माह बाद अब सूचना जारी हुई है कि 7 सितम्बर 2020 को 14 हजार अभ्यार्थियों को चिकित्सक परीक्षण के लिए बुलाया गया है। जिसमें 13,262 पुरुष अभ्यार्थी व कुल 738 महिला अभ्यार्थी हैं जबकि यूपी में 15 से ज्यादा महिला ट्रेनिंग सेंटर हैं तथा उनमें 4425 महिला अभ्यार्थी एक साथ प्रशिक्षण ले सकती हैँ।
आरोप लगाया कि एक तरफ तो लड़के व लडकियों को एकसमान मानते हैं और जब नौकरी या भर्ती की बात आई तो इस तरह का लैंगिग भेदभाव हो रहा है। महिला अभ्यर्थियों ने जल्द मेडिकल और ट्रेनिंग की मांग की है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।