UP Police भर्ती 2019: महिला SI, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी की सीधी भर्ती के लिए टेंडर की तिथि बढ़ी
UP Police Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (महिला), नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी और अग्निशमन सेवा में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी-2019 के लिए टेंड आवेदन की...
UP Police Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (महिला), नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी और अग्निशमन सेवा में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी-2019 के लिए टेंड आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने वाली कार्यदाई संस्थाएं 15 सितंबर 2020 तक दोपहर दो बजे तक निविदा डाली जा सकती है।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सीधी भर्ती-2019 की भर्ती प्रक्रिया पूरी कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं से निविदा (टेंडर) आमंत्रित किए गए थे जिसकी अंतिम तिथि 28 अगस्त 2020 तक थी। बोर्ड के ताजा नोटिस के अनुसार 28 अगस्त तक मात्र 2 संस्थाओं ने ही टेंडर डाले हैं।
इन टेंडरों को बोर्ड ने वापस कर समय-समय पर बोर्ड वेबसाइट पर किए गए संशोधनों के अनुरूप 15 सितंबर तक दोबारा निविदा आमंत्रित की गई है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, ये निविदा 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे खोली जाएंगी।
अभी तक जिन दो संस्थाओं ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के लिए टेंडर डाले थे वे टीसीआईएल और एनएसईआईटी हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें UPPRB Notice dated 31 Aug 2020
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।