Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Recruitment 2019: tcs company officer getting threat calls conducting up police constable pet pst exams

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: दरवाजे पर मारी लातें, बोले- बहुत फर्जी अभ्यर्थी पकड़ रहे हो, जिंदा नहीं छोड़ेंगे, पढ़ें पूरा मामला

UP Police Constable PST PET Exam 2019: पुलिस लाइन में यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पूरा काम टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) कंपनी कर रही है। फर्जी अभ्यर्थी पकड़ने पर...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, आगराSun, 15 Dec 2019 06:41 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: दरवाजे पर मारी लातें, बोले- बहुत फर्जी अभ्यर्थी पकड़ रहे हो, जिंदा नहीं छोड़ेंगे, पढ़ें पूरा मामला

UP Police Constable PST PET Exam 2019: पुलिस लाइन में यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पूरा काम टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) कंपनी कर रही है। फर्जी अभ्यर्थी पकड़ने पर टीसीएस के अधिकारियों को हत्या की धमकी मिली है। मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल धमकाने आने वालों का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस लाइन में शारीरिक मापदंड एवं प्रमाण पत्रों एवं बायोमीट्रिक के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया सिविल पुलिस के सिपाही और पीएसी भर्ती 2018 के लिए है। इस प्रक्रिया में उन अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है जो लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं। इस प्रक्रिया में भी फर्जी अभ्यर्थी आ रहे हैं। ताकि शरीरिक मापदंड में आराम से पास हो जाएं। ऐसा वे ही कर रहे हैं जो निर्धारित मानक की कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं। अभी तक 16 मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं। टीसीएस कंपनी के पास इसका पूरा काम है। 

टीसीएस कंपनी के सिटी हेड अरविंद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शासत्रीनगर (खंदारी) में कंपनी ने एक मकान में अपना अस्थाई कार्यालय बनाया है। 12 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे ऑफिस में डिवीजन हैड रविकांत और ऑपरेशन एग्जक्यूटिव विक्रम यादव मौजूद थे। चार युवक ऑफिस आ गए। दरवाजे पर तेज-तेज लात मारने लगे। दरवाजा खोलने की कहने लगे। एक के हाथ में लोहे की सरिया थी। वे घबरा गए। बाहर से वे लोग बोल रहे थे कि बहुत फर्जी अभ्यर्थी पकड़ रहे हो। जिंदा नहीं छोड़ेंगे। हंगामे के चलते कॉलोनी वासी घरों से बाहर आ गए। मजमा जुट गया। यह देख हमलावर भाग खड़े हुए। तहरीर पर हरीपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में क्या कार्रवाई हुई यह जानने के लिए शुक्रवार को लखनऊ से भी फोन आया। पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है।

Bihar police Constable PET 2017

ऑफिस की कैसे हुई जानकारी
पुलिस भर्ती प्रक्रिया का ठेका टीसीएस कंपनी के पास है। कंपनी ने अपना अस्थाई कार्यालय शास्त्रीनगर में बनाया हुआ है। यह जानकारी चंद लोगों को है। हमलावरों को इस बारे में कैसे पता चला। यह सवाल उठ रहा है। इतना ही नहीं वे सीधे उसे पते पर पहुंचे जहां ऑफिस है, जबकि ऑफिस एक कोठी में बनाया गया है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा : यूपी में यहां मिलेगी इस विषय की फ्री कोचिंग

खंगाले जा रहे सीसीटीवी
शास्त्रीनगर खंदारी में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने मुकदमा भले ही मामूली धाराओं में लिखा है मगर कार्रवाई का  दबाव है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें