UP Police : योगी सरकार ने बताया, कब होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, दिए ये सख्त आदेश
UP Police Exam date : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी माह में होगी। दागी स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए।
UP Police Constable Exam date : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी माह में होगी। दागी स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा मानक निर्धारित करते हुए परीक्षा केंद्रों की सूची सभी जिलों को भेज दी गई है। मानकों के अनुरूप इसकी ग्रेडिंग कर सूची सात जनवरी तक बोर्ड को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में परीक्षा हॉल, मेन गेट व अन्य महत्वपूर्ण स्थान सीसीटीवी कैमरे से युक्त होने चाहिए।
मुख्य सचिव ने बुधवार को मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों की भर्ती होना ऐतिहासिक है। परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे। पूर्व परीक्षाओं की भांति भर्ती प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसके आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जाएं। जिलों में डीएम व एसएसपी को मुख्य नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस उपायुक्त या अपर पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पीने के पानी और महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के चयन में कोषागार, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से निकट स्कूलों और संस्थानों को प्राथमिकता दी जाए।
यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती में तीन साल आयु सीमा में छूट के बाद करीब 32 लाख आवेदन आने का अनुमान है। इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती 2018 में निकली थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। वहीं फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है।
सोशल मीडिया पर 18 फरवरी की डेट वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी डीएम से 18 फरवरी को परीक्षा कराने के संबंध रिपोर्ट भेजने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि लिखित परीक्षा का संपूर्ण प्रंबंधन संबंधित जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस आयुक्त के सहयोग से कराया जाना है। पहले 11 फरवरी को ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी थी लेकिन उस दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा होनी है, ऐसे में अब 18 फरवरी की तारीख पक्की हो सकती है। हालांकि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन में या वेबसाइट पर परीक्षा तिथि का कोई जिक्र नहीं किया गया है। 11 को यूपीपीएससी की आरओ एआरओ परीक्षा (करीब 10 लाख अभ्यर्थी) होने के चलते परीक्षा केंद्रों के चयन समेत कई अन्य व्यवस्थाएं करना प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।