Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Exam date: UP Police Constable Exam center rules changed by upp upprpb uppbpb exam will held in August

UP Police Exam date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, परीक्षा अगस्त तक संभव

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि के ऐलान से पहले परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार देहात क्षेत्रों में किसी भी केंद्र को नहीं बनाया जाएगा।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 26 June 2024 04:45 AM
share Share

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में बोर्ड ने बड़ा बदलाव कर दिया है, इस बार केवल नगर क्षेत्र में ही केंद्र बनेंगे और देहात क्षेत्रों में किसी भी केंद्र को नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा को लेकर अभी कोई तिथि जारी नहीं हुई मगर कयास लगाए जा रहे हैं अगस्त तक बोर्ड लिखित परीक्षा को करा सकता है। बुलंदशहर जिले से केंद्रों की सूची बनाकर भर्ती बोर्ड को भेजी जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 व 18 फरवरी को कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था तो सीएम ने परीक्षा को रद्द कर दिया था छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद भर्ती बोर्ड ने परीक्षा को कराने के लिए तैयारियों का शुरू कर दिया है।

वहीं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एग्जाम आयोजित करने वाली गुजरात की कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब अहमदाबाद बेस्ड यह कंपनी राज्य की अन्य किसी भी विभाग की भर्ती परीक्षा नहीं करा सकेगी। पेपर लीक के बाद से इस कंपनी का संचालक अमेरिका चला गया है। एसटीएफ की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ के पास पेपर लीक में कंपनी की लापरवाही के ठोस सबूत हैं।

अब अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का ब्रेसब्री से इंतजार है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख