Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Exam date : before constable UPPRPB UPPBPB UPP radio operator exam date released no negative marking

UP Police Exam date : यूपी पुलिस की 3 भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

UP Police Exam date : यूपी पुलिस कर्मशाला कर्मचारी,  प्रधान परिचालक , प्रधान परिचालक यांत्रिक एवं सहायक परिचालक भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 03:18 PM
share Share

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) ने असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि और विस्तृत परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी,  प्रधान परिचालक , प्रधान परिचालक यांत्रिक ( हेड ऑपरेटर ) एवं सहायक परिचालक ( असिस्टेंट ऑपरेटर ) के पदों पर सीधी भर्ती- 2022 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगी। इन तीनों भर्तियों के उम्मीदवारों की सटीक परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर  व परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इस भर्ती के लिए मार्च 2022 में आवेदन लिए गए थे। तीनों तरह की भर्तियों से कुल 2430 पद भरे जाएंगे। रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती होनी है। 

तीनों पदों की भर्ती परीक्षाओं में 400-400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। हर साल 2.5 अंक का होगा। कुल 160 प्रश्न होंगे। सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 40-40 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। मार्क्स नॉर्मलाइजेशन पद्धति से मिलेंगे। 

परीक्षा कार्यक्रम में यह भी बताया गया है कि परीक्षा के बाद उसकी आंसर-की जारी होगी। यह रिस्पॉन्सशीट के साथ तीन दिन के लिए वेबसाइट पर जारी होगी। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय मिलेगा।

कैसे होगा चयन
परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी। 

मेरिट
पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें