Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Vacancy 2023: upprpb uppbpb up police age limit no relaxation check ews certification condition

UP Police Constable Vacancy 2023: यूपी पुलिस 60 हजार भर्ती में आयु सीमा में छूट नहीं, जानें क्या है EWS की शर्त

UP Police Constable Vacancy 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 27 दिसंबर से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आयु सीमा में छूट नहीं मिली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Dec 2023 04:52 PM
share Share

UP Police Constable Vacancy 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 27 दिसंबर से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के जारी होने से एक तरफ जहां लाखों बेरोजगारों का इंतजार खत्म हुआ, वहीं इसने लाखों अभ्यर्थियों के चेहरे पर मायूसी भी ला दी है। ये वो अभ्यर्थी हैं जो आयु में छूट की मांग लंबे समय से कर रहे थे। इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती 2018 में निकली थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि कोरोना महामारी के चलते यूपी पुलिस में तय समय पर भर्ती नहीं निकल पाई। वे ओवरएज हो गए हैं, इसलिए आयु सीमा में छूट मिलनी चाहिए। 

इन युवाओं का कहना था कि जिस तरह से मध्य प्रदेश पुलिस, राजस्थान पुलिस, एसएससी जीडी कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ में तीन वर्ष की आयु में छूट दी गई है, इसी तरह यूपी पुलिस भर्ती में भी मिलनी चाहिए। लेकिन यूपी पुलिस कांस्टेबल 60 हजार भर्ती में आयु सीमा में छूट नहीं दी गई। जनरल कैटेगरी में सिर्फ 18 से 22 वर्ष के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को पांच वर्ष की छूट है।

भर्ती में आयु की शर्त 
आयु संबंधी योग्यता - 18 वर्ष से 22 वर्ष। 
एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- यानी ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।
- यानी ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण
यूपी के मूल निवासी अभ्यर्थी ही ईडब्ल्यूएस के 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र इसी वित्तीय वर्ष 2023-24 का होना चाहिए। वह व्यक्ति ईडब्ल्यूएस कैटेगरी आरक्षण का लाभ पा सकता है जिसके परिवार की समस्त स्त्रोतों (वेतन, कृषि, व्यवसाय आदि) से एक वर्ष की आय 8 लाख से कम हो ।

अगर कोई अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ उठाना चाहता है तो वह पहले सर्टिफिकेट बनवा लें।

अगर परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में या एक से अधिक तारीखों पर आयोजित होती है तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे। रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला जाएगा।

बराबर अंक आए तो क्या होगा
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा। अगर इसमें कुछ नहीं है तो फिर मेरिट में उन्हें ऊपर रखा जाएगा जिनकी आयु अधिक होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें