Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Result: upprpb got 49568 constables and up police sub inspector constable fireman recruitment 12000 posts soon

यूपी पुलिस को मिले 49,568 सिपाही, जल्द ही निकलेंगी 12000 नई भर्तियां

उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को 49,568 सिपाही और मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस व कारागार...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 3 March 2020 01:55 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को 49,568 सिपाही और मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस व कारागार विभाग में जल्द ही 11,428 पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की गई। सिपाही भर्ती परीक्षा में गाजीपुर के अनुसूचित जाति के गुलशन कुमार ने पुरुष वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिला वर्ग में हरदोई की अंतिमा सिंह पहले स्थान पर रहीं। सिपाहियों के चयनित अभ्यर्थियों में 5966 महिलाएं हैं। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार के समय प्रदेश पुलिस में 1,37,253 युवाओं की भर्ती की जा चुकी है।  

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की मौजूदगी में पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

कुल 23 लाख हुए थे आवेदन
डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बोर्ड ने अक्तूबर 2018 में नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 31,360 व पीएसी में सिपाही के 18,208 पदों को जोड़कर कुल 49,568 पदों का विज्ञापन निकाला गया था। भर्ती के लिए लगभग 23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा के बाद 1.25 लाख अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अर्ह पाए गए थे। अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 49,568 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए चयन परिणाम घोषित किया गया है। इस तरह अप्रैल 2017 से लेकर अब तक पुलिस विभाग में 1,37,253 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। इसमें मृतक आश्रित कोटे के 1657 पद भी शामिल हैं। बोर्ड के पास मृतक आश्रित कोटे की अब कोई रिक्ति शेष नहीं है। 

चार श्रेणियों में दिया क्षैतिज आरक्षण
बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि नागरिक पुलिस में सिपाही के 31,360 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 15,681, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 8467, अनुसूचित जाति (एससी) के 6585 व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 627 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, होमगार्डस व महिला को क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। इस तरह पुलिस में कुल 5966 महिला सिपाहियों का चयन किया गया है। पीएसी में सिपाही के कुल 18802 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 9104, ओबीसी के 4916, एससी के 3824 व एसटी के 364 चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं। 

ये भर्तियां और होंगी
सब-इंस्पेक्टर--- 5623
बंदीरक्षक----  3638
घुड़सवार पुलिस---  102
फायरमैन--- 2063
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें