Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable result: 16 candidates expelled from up police sipahi bharti recruitment process fir will be filled

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट: चयन प्रक्रिया से बाहर किए गए 16 अभ्यर्थी, होगी एफआईआर

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऐसे 16 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया, जिनका इस परीक्षा में बायोमैट्रिक मिस मैच पाया गया। इन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ बोर्ड एफआईआर कराने...

Pankaj Vijay लखनऊ, प्रमुख संवाददाताTue, 3 March 2020 07:33 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऐसे 16 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया, जिनका इस परीक्षा में बायोमैट्रिक मिस मैच पाया गया। इन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ बोर्ड एफआईआर कराने की तैयारी में है। ऐसे मामले आगरा, वाराणसी व मेरठ आदि केंद्रों पर ज्यादा प्रकाश में आए थे। यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ये ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनका मेरिट में स्थान भी हो सकता था। इसके अलावा कट आफ मार्क्स के कम अंक होने और अधिक आयु होने जैसे कारणों से 9007 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए। ये अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षा में शामिल थे। 

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने लिखित परीक्षा से लेकर अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा तक हर प्रक्रिया का लगातार गहन तकनीकी परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले लगभग 100 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। 

इसके अतिरिक्त बोर्ड स्तर पर भी अभ्यर्थियों के अभिलेखों में लगातार साफ्टवेयर के माध्यम से बायोमीट्रिक तकनीकी से 17 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। ये ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने अपने स्थान पर किसी अन्य मेधावी छात्र को परीक्षा में बैठाकर लिखित परीक्षा दिलवाई थी। इन सभी अभ्यर्थियों को, उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों और उनके पीछे सक्रिय सॉल्वर गैंग को चलाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी समेत अन्य वैधानिक कार्रवाई की गई है। ऐसे मामले आगरा, वाराणसी व मेरठ आदि केंद्रों पर ज्यादा प्रकाश में आए थे। 

कई स्थानों पर फर्जी अभ्यर्थियों ने बायोमीट्रिक चेकिंग प्रणाली में सेंध लगाने के उद्देश्य से फर्जी फिंगर प्रिंट बनवाकर धोखा देने का प्रयास किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें