Hindi Newsकरियर न्यूज़up police constable Recruitment Examination 2018: questions arising on the response to many questions candidates raised objections to up sipahi bharti answer key

up police result 2018: कई प्रश्नों के जवाब पर उठे सवाल, अभ्यर्थियों ने उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी है

सवाल संख्या 16: निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा करता है?. ए-चीन बी-भूटान सी-नेपाल डी-बांग्लादेश जारी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब : ए -सवाल...

मुख्य संवाददाता गोरखपुर | Sun, 9 Dec 2018 08:13 AM
share Share

सवाल संख्या 16: निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा करता है?.

ए-चीन

बी-भूटान

सी-नेपाल

डी-बांग्लादेश

जारी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब : ए

-सवाल संख्या 15: प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद सर्वप्रथम किस विदेशी देश का दौरा किया था?.

ए-बांग्लादेश

बी-नेपाल

सी-भूटान

डी-श्रीलंका

जारी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब : ए 

चौंकिए मत। ये सवाल और इनके जवाब तो महज बानगी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में कई प्रश्नों के जवाब पर सवाल उठ रहे हैं। संशोधन पर संशोधन के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने जो उत्तर पुस्तिका जारी की है उनमें ऐसे ही कई जवाब पर अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। जबकि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गई है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 इसी साल 19 जून को सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा पुस्तिका सीरीज 65 भी वितरित की गई थी। इस पुस्तिका में 150 सवाल पूछे गए थे। सभी सवालों के सामने चार-चार विकल्प दिए थे। सही विकल्प चुनकर ओएमआर सीट पर काले या नीले बाल प्वाइंट पेन से भरा जाना था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निर्देशों का पालन किया। बाद में सवालों के जवाब अपलोड कर दिए गए। कुछ गलतियां देखकर परीक्षा कराने वाली संस्था ने संशोधित जवाब अपलोड किया। अंतिम बार अपलोड किए गए जवाब को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी है।

परीक्षार्थी इधर सवाल उठा रहे हैं और उधर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उर्दू शायरी में ‘फिराक गोरखपुरी' के नाम से कौन प्रसिद्ध है? इस सवाल का सही जवाब रघुपति सहाय है। सही विकल्प सी है जबकि अपलोड किए गए जवाब में विकल्प ए द्वारिका प्रसाद सही बताया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद सर्वप्रथम किस देश का दौरा किया था? इस सवाल का सही जवाब भूटान है और विकल्प सी सही है। अपलोड की गई उत्तर पुस्तिका में विकल्प ए बांग्लोदश को सही बताया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा करता है? सही जवाब नेपाल है और विकल्प सी सही है। हालांकि अपलोड में विकल्प ए चीन को सही ठहराया है। अभ्यर्थी मानते हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है। अब वे कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।

मेरा परीक्षा केंद्र फैजाबाद जिले में था। 19 जून को मैने प्रथम पाली में परीक्षा दी थी। परीक्षा पुस्तिका सीरीज 65 मिली थी। परीक्षा में मैने कई सवाल सही किए हैं लेकिन जो जवाब आनलाइन अपलोड किए गए हैं उनके आधार पर गलत करार दिया गया है। मेरे इन सवालों के सही जवाब को जोड़कर मुझे पास किया जाए ताकि में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकूं।.

संजय कुमार.

सहजनवां, गोरखपुर.

अनुक्रमांक 3291030281.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें