Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Recruitment Exam Security will be tight Center preparation begins

UP Police Constable bharti exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र पर सिक्योरिटी रहेगी टाइट, परीक्षा की तैयारी शुरू

UP Police Constable Recruitment exam : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिल

Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, ​​​​​​​लखनऊFri, 26 July 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती रिएग्जाम की तारीख जारी हो गईहै। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी को  लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से इन सभी परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और परीक्षार्थियों के बैठने के लिये फर्नीचर एवं पीने के पानी आदि की व्यवस्था की जांच करायें, कोई अव्यवस्था होने पर संबंधित केन्द्र के प्रमुख से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाएं।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार भी खास तौर पर शामिल हुए। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगी। इन तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली शिफ्ट प्रात 10 से 12 बजे तथा दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 3 से 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

 रिजल्ट बनाने में धांधली रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी। अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यूपी पुलिस लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता से सवाल आएंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। सही उत्तर देने पर आपको दो अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें