Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Recruitment 2019: rajnish gang send 40 solver in up police Constable written exam

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: सामने आया फोटो मिक्सिंग का खेल

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में सॉल्वर बैठे थे। अकेले मक्खनपुर, फिरोजाबाद के रजनेश गैंग ने 40 सॉल्वर बैठाए थे। एक अभ्यर्थी से पांच से सात लाख रुपये में पास कराने का ठेका...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, आगराSun, 22 Dec 2019 07:50 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: सामने आया फोटो मिक्सिंग का खेल

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में सॉल्वर बैठे थे। अकेले मक्खनपुर, फिरोजाबाद के रजनेश गैंग ने 40 सॉल्वर बैठाए थे। एक अभ्यर्थी से पांच से सात लाख रुपये में पास कराने का ठेका लिया था। सॉल्वर को पास कराने के एवज में दो से ढाई लाख रुपये मिले थे। पुलिस ने तीन अभ्यर्थियों सहित छह लोगों को जेल भेजा है। इसमें एक सॉल्वर भी है। आगरा पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें शरीरिक माप और प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है। अभी तक 23 लोगों को जेल भेजा चुका है। इसमें एक दर्जन से अधिक सॉल्वर शामिल हैं। शेष अभ्यर्थियों के रिश्तेदार और सगे संबंधी थे। जो बिना पैसा लिए परीक्षा में उनके स्थान पर बैठे थे।

छत्ता पुलिस ने छह नए आरोपियों को गुरुवार को जेल भेजा। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच और छत्ता पुलिस ने जन्नत होटल के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। रंजीत गैंग का सदस्य है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मक्खनपुर, फिरोजाबाद के रजनेश और गिरजेश के लिए काम करता है। दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों ने सिपाही भर्ती में 40 अभ्यर्थियों को जाल में फंसाया। उनके स्थान पर सॉल्वर परीक्षा में बैठाए थे। वह और आशीष अभ्यर्थियों से सिर्फ पैसा वसूला करते थे। किससे पैसे लेने कहां जाना है, यह जानकारी रजनेश देता था। सॉल्वर नितिन भी गैंग का सदस्य है। वह कोचिंग सेंटरों में जाया करता था। वहां उन लड़कों से संपर्क करता था, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। उन्हें पैसों का लालच देकर गैंग के सरगना से मिलाया जाता था। परीक्षा से पहले एक लाख रुपये सभी सॉल्वरों को एडवांस दिए गए थे। शेष डेढ़ लाख रुपये असली अभ्यर्थी को वर्दी मिलने के बाद सॉल्वरों को दिए जाने थे।

कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार
अंकित यादव (बरौली अहीर), आशीष  ( फरिहा, फिरोजाबाद), राहुल यादव ( टूंडला), नितिन (जसराना), आशीष कुमार व रंजीत सिंह (मक्खनपुर, फिरोजाबाद) को गिरफ्तार किया गया। अंकित यादव, आशीष और राहुल यादव असली अभ्यर्थी हैं। सिपाही भर्ती की परीक्षा का फार्म भरा था। उनके स्थान पर सॉल्वरों ने परीक्षा दी थी। अंकित के स्थान पर गिरफ्तार हुआ नितिन परीक्षा में बैठा था।

फोटो मिक्सिंग का खेल
नितिन ने पुलिस को बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सिपाही बनना था पहले गैंग के दूसरे सदस्यों ने उन्हें घेरा। उनकी शक्ल से मिलते जुलते सॉल्वरों का इंतजाम उसने किया। कई कोचिंग सेंटर खंगाले। फार्म भरने से पहले सॉल्वर और असली अभ्यर्थी की फोटो से मिक्सिंग करके एक नई फोटो बनाई गई। उसे फार्म पर चिपकाया गया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें