Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Re Exam date: up Constable Exam Kanwar Yatra and Flood is the reason for delay in upprpb uppbpb constable exam

UP Police Constable Re Exam date: क्या इसलिए तो नहीं हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा डेट आने में देरी?

UP Police Constable Re Exam date: UP Police Constable Re Exam date : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता ह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 01:09 PM
share Share

UP Police Constable Re Exam date : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि सरकार  अपने स्तर पर परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर रही है, लेकिन अभी तारीख आदि के बारे में जानकारी देने में थोड़ा लेट हो रहा है। माना जा रहा है कि अभी यूपी में कांवड़ यात्रा और बाढ़ रुकावट के चटले भी एग्जाम डेट को लेकर फैसला लेट हो रहा है। दअसल इस परीक्षा के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, इसलिए इन उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में बाधा न आए इसलिए कावंड और बाढ़ के कारण फिलहाल परीक्षा की तारीख थोड़ा लेट हो सकती है, यह कारण माना जा रहा है। कि कांवड़ा यात्रा खत्म होने और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी  हालांकि सरकार अच्छे से तैयारी कर रही है।  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर एग्जाम एजेंसी फाइनल कर ली गई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एजेंसी चयन के बाद परीक्षा केंद्रों को सूचीबद्ध कर लिया है।

योगी सरकार की नई नीति के मुताबिक एक भर्ती परीक्षा कराने के लिए चार एजेंसियों की अलग-अलग जिम्मेदारी होगी। परीक्षार्थियों को अपने गृह मंडल के बाहर परीक्षा देने जाना होगा। निशक्तों और महिलाओं पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। चार लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो चरणों में परीक्षा होगी। रिजल्ट बनाने में धांधली रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी।

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें