Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Re Exam date: problem in upp Constable Exam exam center upprpb uppbpb constable exam in 12 shifts

UPP UP Police Constable Re Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नई दिक्कत, 12 शिफ्ट में कराना पड़ सकता है एग्जाम

UP Police Constable Re Exam : नई परीक्षा केंद्र नीति के बाद अब परीक्षाओं में पालियों को बढ़ाना पड़ सकता है। शासन ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए इस साल के केंद्रों की सूची मांगी है।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 5 July 2024 10:42 AM
share Share

UP Police Constable Re Exam : प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जारी की गई नई परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति के बाद अब परीक्षाओं में पालियों को बढ़ाना पड़ सकता है। शासन ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए इस साल के केंद्रों की सूची मांगी है। नई नीति के अनुसार जब सर्वे किया गया तो प्रयागराज जिले में केवल 54 राजकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जो दिए गए निर्देश के दायरे में आते हैं। नए नियम के अनुसार परीक्षा केंद्र बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और कोषागार से अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में हो सकता है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के लिए तमाम नियम जारी किए गए हैं। जिसके तहत परीक्षा योग्य केंद्र 54 ही पाए गए हैं।

जिला स्तर पर जब इन विद्यालयों का सर्वे किया गया तो पाया गया कि इनकी कुल क्षमता 19,644 परीक्षार्थियों परीक्षा कराने की है। जबकि पिछले साल पुलिस भर्ती परीक्षा की बात की जाए तो इसमें दो लाख 78 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। चार पालियों में हुई परीक्षा में प्रत्येक पाली में 69 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को बैठाने की क्षमता थी। लेकिन वर्तमान सर्वे के बाद जिन 54 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के योग्य पाया गया है, वहां पर एक पाली की क्षमता केवल 19644 परीक्षार्थी बैठाने की है। जबकि जिला प्रशासन को गुरुवार को मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 1400 परीक्षार्थी क्षमता, रज्जू भय्या राज्य विश्वविद्यालय में 600 परीक्षार्थी क्षमता और मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में 500 परीक्षार्थी क्षमता की अनुमति मिली है। 

वर्तमान में अफसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संपर्क में हैं। अगर इसके बाद एक पाली में 25 हजार परीक्षार्थी क्षमता की हो गई तो भी लगभग तीन लाख परीक्षार्थियों के होने पर लगभग 11 या 12 पालियों में परीक्षा करानी पड़ सकती है। ऐसे में पालियां बढ़ानी होंगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें