UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से ऐन पहले कई केंद्रों के पते बदले, देखें लिस्ट
UPP UP Police Constable Exam: 17 और 18 फरवरी को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से ऐन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया है।
UP Police Constable Exam: 17 और 18 फरवरी को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से ऐन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया है। राज्य के पांच जिलों कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी में स्थित जिन पांच परीक्षा केंद्रों के पतों में करेक्शन की गई है, उनकी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में होगी। इसके लिए 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाएगा। एडमिट कार्ड पर कोई फर्जी फोटो या एआई बेस्ट फोटो न लगा सके, इसके लिए फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉगनिशन और आधार कार्ड वेरिफिकेशन (ओटीपी) से जांच होगी। यूपी पुलिस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के इन केंद्रों के पतों में हुआ आंशिक संशोधन
कौशांबी
पहले परीक्षा केंद्र का नाम - हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, महोबा
परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी
गाजियाबाद
पहले परीक्षा केंद्र का नाम - रायल ए.जे. इंस्टीट्यूट, पिनकोड - 201013
परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- रॉयल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद पिन कोड - 201015
सीतापुर
पहले परीक्षा केंद्र का नाम - आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर
परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर
संभल
पहले परीक्षा केंद्र का नाम - एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल
परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल
लखीमपुर खीरी
पहले परीक्षा केंद्र का नाम - कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी
परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी
आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट
यूपी पुलिस परीक्षा दोनों दिन 17 और 18 दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित समय पर सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। समय सीमा के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सुबह की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को 9.30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट वालों को 2.30 तक ही एंट्री मिलेंगी। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के आंखों की स्कैनिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।