UP Police Constable Re Exam date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम की तैयारियां जोरों पर , तारीख पर अपडेट जल्द
up police constable exam date 2024 kab: UP Police Constable Re Exam date : यूपी सरकार अब जल्द से जल्द यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रीएग्जाम की तारीख का ऐलान कर सकती है। पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्त
UP Police Constable Re Exam date : यूपी सरकार अब जल्द से जल्द यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रीएग्जाम की तारीख का ऐलान कर सकती है। पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का चयन किया है। इन परीक्षा केंद्रों को ए और बी दो कैटेगरी में बांट दिया गया था। अब केंद्रों की लिस्ट फाइनल होते ही सरकार तारीख पर विचार करेगी और जल्द से जल्द परीक्षा की तारीख जारी करेगी। आपको बता दें कि इस साल फरवरी में 18 और 19 को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए 43 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि कई सालों में निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्र सीमा में भी 3 साल की छूट दी गई थी। लेकिन पेपर लीक होने बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह महीने में यह परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का ब्रेसब्री से इंतजार है।
कैसा होगा यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम
इस एग्जाम में चार सेक्शन होंगे। कुल 300 मार्क्स का एग्जाम होगा और ओएमआर बेस्ड होगा। गलत आंसर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि इन चार सेक्शन में जनरल नॉलेज के 38 सवाल। जनरल हिंदी के 37 सवाल न्यूमेरिक मेंटल एबिलिटी के 38 सवाल और मेंटल एप्टीट्यूड के 37 सवाल पूछे गए थे। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।