Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Exam : before UPP admit card constable exam city important notice of uppbpb upprpb released

UPP UP Police Constable Exam : एडमिट कार्ड जारी करने से पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का बेहद अहम नोटिस

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाट्सऐप अथवा ईमेल satarkta.policeboard@gmail.com के जरिये फर्जीवाड़े करने वाले संदिग्ध लोगों की शिकायत की जा सकती है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 6 Aug 2024 07:27 AM
share Share

UPP UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस में सिपाही 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अगर कोई गड़बड़ी का प्रयास करता है अथवा पेपर लीक करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस भर्ती बोर्ड को दी जा सकती है। इसके लिये भर्ती बोर्ड के मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाट्सऐप अथवा ईमेल satarkta.policeboard@gmail.com के जरिये संदिग्ध लोगों की शिकायत की जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने कहा है कि पर्चा लीक होने के बाद पिछले साल निरस्त हुई यह परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। 

इस बार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड हर कदम पूरी सख्ती के साथ उठा रहा है ताकि कोई गड़बड़ी न की जा सके। भर्ती बोर्ड के अफसरों का कहना है कि इस परीक्षा में गड़बड़ी करने के प्रयास की जानकारी मिलती है अथवा पेपर लीक करने में गिरोह सक्रिय होता है या किसी अभ्यर्थी से गिरोह के सदस्य चयन कराने के लिए सम्पर्क करते हैं तो इसकी शिकायत मोबाइल नम्बर व ई-मेल पर की जा सकती है।  

 परीक्षा तिथि आने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के उनके एग्जाम सेंटर का सटीक एड्रेस पता चलेगा। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड 
चरण -1 - यूपी पुलिस वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाएं।
चरण - 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और '' दि सर्विस इज अनअवेलेबल '' का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें। 
चरण 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट निकाल लें।

आपको बता दें कि इस बार यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। नकल करने और करवाने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें