Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Exam: amid paper leak row has CM Yogi ordered to cancel UPP Constable Exam up police upprbp

UP Police Constable Exam cancelled : रद्द हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, सीएम योगी ने दिए 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम करान के आदेश

UPP UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से पेपर लीक होने के आरोपों पर सबूत मांगे थे। सबूत देखने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Feb 2024 02:15 PM
share Share

UP Police Constable Exam cancelled : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक के चलते प्रशासन ने 17 और 18 फरवरी को हुई चारों शिफ्टों की इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया है। साथ ही इसे छह माह के भीतर फिर से पारदर्शिता के साथ कराने का आदेश दिया है। फैसले की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा 'आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं।'

परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों के बाद अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश था। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग तेज होती जा रही थी। अभ्यर्थी राज्य के कई जिलों में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर उन्हें परीक्षा हॉल में मिलने से पहले ही व्हाट्सऐप पर लीक हो गया था। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे पेपर लीक के दावों को गलत ठहराया था लेकिन फिर बाद में मामले की जांच के लिए आंतरिक कमेटी का गठन किया। अभ्यर्थियों को इस कमिटी के फैसले और प्रशासन की घोषणा का इंतजार था। 

आरोपियों की तलाश तेज
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर समेत 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई सॉल्वर दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे थे। सॉल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन सॉल्वर की मदद लेने वाले अभ्यर्थी फरार हैं। जुगाड़ लगाकर सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले इन आरोपियों की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें