UP Police Constable Cut Off : पिछली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ क्या थी, कितने मार्क्स पर हुआ चयन
up police bharti : यूपी पुलिस में वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी। ओबीसी की कटऑफ 172.32, एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी।
UP Police Constable Bharti 2024 : यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया uppbpb.gov.in पर जारी है। लाखों अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर सब्मिट कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। फीस भरने और आवेदन में करेक्शन करने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2024 है। बताया जा रहा है कि 30 से 32 लाख आवेदन आ सकते हैं। यूपी सरकार साफ कर चुकी है 60 पदों की यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी माह में होगी। सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिसमें भर्ती परीक्षा के 18 फरवरी को होने की संभावना जताई जा रही है। जाहिर है अब कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के लिए करीब डेढ़ माह का ही समय रह गया है। अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए। तैयारी के साथ-साथ यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियों को पिछली भर्ती परीक्षाओं के कटऑप पर नजर डाल लेनी चाहिए।
यूपी पुलिस में वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी। ओबीसी की कटऑफ 172.32, एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी। पहले भी लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी को कांस्टेबल के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व डीवी के लिए बुलाया गया था।
अगर 2018 की यूपी पुलिस कांस्टेबल 41 हजार भर्ती की बात करें तो पुरुषों में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 225.03 , ओबीसी की 216.74, एससी की 187.99 और एसटी की 153.31 मार्क्स रही थी। लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी।
इस बार का एग्जाम पैटर्न
यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्न होंगे।
गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं होगी।
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।
आरक्षण केवल यूपी के मूल निवासी को मिलेगा। अगर परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में या एक से अधिक तारीखों पर आयोजित होती है तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे। रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।