Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Bharti: Constable exam next week 150 questions will have to be answered in two hours

UP Police Constable Bharti: सिपाही परीक्षा अगले सप्ताह, दो घंटे में देने होंगे 150 प्रश्नों के जवाब

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले सप्ताह 17 और 18 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले करीब 48 लाख अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के इंतजार में हैं।

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 10 Feb 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

UP Police Constable : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की डिटेल्स जारी की हैं। सूचना के अनुसार यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे। परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन होगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा 17 व 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2377 केंद्रों पर होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा की प्रक्रिया का प्रकाशन करते हुए उक्त जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट पर काले या नीले बाल प्वाइंट पेन से गोला भरना होगा। परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा तथा मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता विषय शामिल है। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक विकल्प (गोला) भरने पर उस उत्तर को गलत माना जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि किसी गोले को मिटाने या दोबारा भरने का प्रयास न करें। बोर्ड ने कहा है कि प्रत्येक पालियों के प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे

परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में बराबर अनुपात में पुरुष और महिला अभ्यर्थी होंगे। सुरक्षा बंदोबस्त के लिए हर जिले के अलावा भर्ती बोर्ड के मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी की लाइव फीड भी सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी, जिससे अभ्यथिर्यों की पहचान के साथ परीक्षा देते वक्त उनके व्यवहार को भी देखा जा सकेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें