UP Police Constable : नया नोटिस, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के हजारों अभ्यर्थियों की यह टेंशन हुई दूर
UP Police Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि कांस्टेबल भर्ती के आवेदक 17 और 18 जनवरी को अपने फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। 16 आवेदन की अंतिम तिथि है
UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती के उन अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है जिनसे अपना ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है। इन्हें अपने फॉर्म में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि कांस्टेबल भर्ती के आवेदक 17 और 18 जनवरी को अपने फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इन दो दिनों के दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड से अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा, 'आरक्षी भर्ती-23 के अभ्यर्थी आवेदन में हुई त्रुटियों को विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.24 के बाद 2 दिन अर्थात् दि. 17 व 18 जनवरी 2024 को वेबसाइट पर ऑनलाइन संशोधित कर सकते हैं।संशोधन अभ्यर्थी स्वयं करें। ईमेल अथवा पत्रादि अन्य किसी माध्यम से संशोधन स्वीकार्य नहीं है।'
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर भर्ती बोर्ड से करेक्शन विंडो खोलने की गुहार लगा रहे थे। उनका कहना था फॉर्म भरने के दौरान उनसे कुछ गलतियां हो गई हैं, उन्हें करेक्शन का मौका दिया जाए।
इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी किसी भी फर्जी सर्टिफिकेट को अपलोड न करें। बोर्ड ने कहा, 'अभ्यर्थियों के हित में सलाह दी जाती है की भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार के कूटरचित प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का प्रयोग न करें। चयन के दौरान/पश्चात् समस्त अभिलेखों की पुष्टि कराई जाएगी एवं फर्जी अभिलेख पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी भर्ती परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु बोर्ड कटिबद्ध है। इस कार्य में आपका सहयोग भी अपेक्षित है। प्रक्रिया को हानि पहुंचाने संबंधी किसी भी प्रयास की जानकारी satarkta.policeboard@gmail.com पर साझा करें एवं प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।'
भर्ती परीक्षा फरवरी में कराने की तैयारी तेज
यूपी पुलिस में 60 हजार पदों पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए 18 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बनाए जा रहे एग्जाम सेंटरों के लिए नियम व मानक तय कर दिए हैं। परीक्षा में लगभग 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 6484 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
प्रमाणपत्र तेजी से बनाने का आदेश
यूपी पुलिस भर्ती की अंतिम तिथि से पहले अनिवार्य रूप से ईडब्ल्यूएस, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए लेखपालों की रोजाना उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। हर जिले में इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात होंगे। योगी सरकार ने इसके आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। कहा गया है कि यूपी पुलिस भर्ती की घोषणा के बाद ईडब्ल्यूएस और अन्य जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग बढ़ी है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 और 2019 की क्या कटऑफ थी
यूपी पुलिस में वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी। ओबीसी की कटऑफ 172.32, एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी। पहले भी लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी को कांस्टेबल के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व डीवी के लिए बुलाया गया था। अगर 2018 की यूपी पुलिस कांस्टेबल 41 हजार भर्ती की बात करें तो पुरुषों में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 225.03 , ओबीसी की 216.74, एससी की 187.99 और एसटी की 153.31 मार्क्स रही थी। लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।