Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti : UPP UP Police Constable vacancy exam date clashed with uppsc ro aro exam sarkari result

यूपी पुलिस भर्ती : 60 हजार कांस्टेबल की परीक्षा तिथि 11 फरवरी होने में बड़ी अड़चन, लाखों अभ्यर्थी भड़के

UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की वायरल परीक्षा तिथि 11 फरवरी में एक बड़ी अड़चन है। इसी दिन आरओ एआरओ भर्ती की परीक्षा भी होनी है। इसके लिए 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Dec 2023 04:11 PM
share Share

UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल 60 हजार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया। इसमें परीक्षा तिथि का जिक्र नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिसों में यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि 11 फरवरी बताई गई है। हालांकि भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथि को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कोई परीक्षा तिथि घोषित नहीं  की है। इसके अलावा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा तिथि 11 फरवरी 2024 होने में एक बड़ी अड़चन है। दरअसल 11 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ एआरओ भर्ती की परीक्षा भी होनी है। यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

यूपी आरओ एआरओ भर्ती के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी गई थी। वहीं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए भले ही शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी जाती हो लेकिन इसमें में लाखों ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। दोनों भर्ती परीक्षाओं की तिथि टकराने के चलते बेरोजगार युवा परेशान हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए भी आवेदन करना चाह रहे आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड व प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि वह कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा तिथि 11 फरवरी 2024 तय न करे। बहुत से अभ्यर्थियों का कहना है कि वायरल नोटिस अगर सही भी हुए तो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि बदली जाएगी। राज्य सरकार की दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं एक ही दिन हो ही नहीं सकती।

तैयारी का समय न मिलने से अभ्यर्थी नाराज
वहीं बहुत से अभ्यर्थियों का कहना है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फॉर्म जनवरी में भरवाए जा रहे हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही लिखित परीक्षा ले ली जाए। तैयारी के लिए सिर्फ एक से डेढ़ माह का समय दिया जा रहा है। यह गलत है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस बार अभ्यर्थियों से  ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करवाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 25 लाख से ज्यादा आवेदन आएंगे। इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें