Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti : UPP Constable SI candidates not share Aadhaar card uppbpb application form number social media

यूपी पुलिस भर्ती : आधार कार्ड और एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर UPPRPB ने दी कड़ी हिदायत, हो न जाए धोखा

UP Police Constable, SI Bharti : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आगाह करते हुए कहा है कि वे अपना आधार कार्ड, आवेदन पत्र संख्या व अन्य निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर न करें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 01:27 PM
share Share

UP Police Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, एसआई भर्ती व अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को एक बार फिर आगाह किया है। इस बार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सावधान करते हुए कहा है कि वे अपना आधार कार्ड, आवेदन पत्र संख्या व अन्य निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर न करें। अपना कोई भी डॉक्यूमेंट या एप्लीकेशन फॉर्म का स्क्रीनशॉर्ट सार्वजनिक न करें। ऐसा करने से वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। भर्ती बोर्ड ने यह भी कहा है कि बोर्ड को और अभ्यर्थियों को किसी मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों को बोर्ड के एक्स आधिकारिक हैंडल  @upprpb तथा वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दी गई डिटेल्स, नोटिस या अन्य सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए। 

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक्स पर कहा, 'अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने आवेदन पत्र, आधार कार्ड अथवा अपनी निजी जानकारी से युक्त कोई भी अभिलेख/स्क्रीनशॉट, सोशल मीडिया पोस्ट के साथ टैग न करें। अराजक तत्व आपकी निजी सूचना के आधार पर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।' इसके बाद बोर्ड ने अगले ट्वीट में कहा, 'यह देखा गया है कि कुछ व्यक्तिगत हैंडल अभ्यर्थियों को भर्ती संबंधी सूचना प्रदान कर रहे हैं या उनकी ओर से प्रश्न उठा रहे हैं। न तो अभ्यर्थियों को और न ही बोर्ड को किसी मध्यस्थ की आवश्यकता है। बोर्ड के आधिकारिक हैंडल  @upprpb तथा वेबसाइट द्वारा प्रदत्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।'

न लगाए कोई फर्जी सर्टिफिकेट
इससे पहले अभ्यर्थियों को कहा गया था कि कोई भी उम्मीदवार एप्लाई करने के लिए किसी फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल न करे। चयन प्रक्रिया या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने ईमेल आईडी satarkta.policeboard@gmail.com भी जारी किया है जिस पर अभ्यर्थी किसी भी तरह के कदाचार, नकल, सॉल्वर, शुचिता में सेंध करने हेतु प्रयासरत गिरोह, फर्जीवाड़े की जानकारी दे सकते हैं। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखेगा।

दिया फॉर्म में करेक्शन का मौका
कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को फॉर्म में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि कांस्टेबल भर्ती के आवेदक 17 ‌और 18 जनवरी को अपने फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इन दो दिनों के दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड से अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा, 'आरक्षी भर्ती-23 के अभ्यर्थी आवेदन में हुई त्रुटियों को विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.24 के बाद 2 दिन अर्थात् दि. 17 व 18 जनवरी 2024 को वेबसाइट पर ऑनलाइन संशोधित कर सकते हैं।संशोधन अभ्यर्थी स्वयं करें। ईमेल अथवा पत्रादि अन्य किसी माध्यम से संशोधन स्वीकार्य नहीं है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें